December 23, 2024

अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न हुआ

अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न हुआ

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- आज दिनांक 17 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को प्रांतीय आह्वान पर अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों की ब्लॉक स्तरीय बैठक शक्ति मंदिर प्रांगण मुरता  रोड नवागढ़ में रखा गया था जिसमें अपनी 12 वर्षों से लंबित मांग अंशकालीन से पूर्ण कालीन कर कलेक्टर दर प्रदान करना है जिसे 2018 की चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने लिखित में दिया था और अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था की अगर हमारी सरकार आएगी तो हम 10 दिन के अंदर आप लोगों की मांग को पूरा कर दिया जाएगा लेकिन आज पर्यंत तक साढ़े 4 वर्ष हो गया कांग्रेस की सरकार बने हुए पर हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया 

हमें इस सरकार से इस अंतिम बजट पर कुछ उम्मीद थी कि हम लोगों की लंबित मांग को पूरा कर दिया जाएगा लेकिन यह सरकार अपने वादों से मुकर गया और इस बजट में मात्र हम लोगों की मानदेय में ₹400 वृद्धि कर ₹2800 प्रति माह किया है । हम इस सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या इस महंगाई के दौर में ₹2800 महीने से एक परिवार का भरण पोषण हो सकता है क्या । आज महंगाई चरम पर है 1200 रुपया गैस सिलेंडर हो गया है,₹40 किलो आटा का हो गया है, खाने का तेल का रेट आसमान छू रहा है। तो भूपेश सरकार यह बताएं कि ₹2800 मात्र में किस तरह अपने परिवार का भरण पोषण किया जाए।

हम भूपेश सरकार से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द हमारी मांग को पूरा करें या फिर 2023 की चुनाव में कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार रहें इसी परिपेक्ष में प्रांतीय आह्वान पर 21 मार्च को राजधानी रायपुर में जंगी प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। नवागढ़ विधानसभा के सभी स्कूल सफाई कर्मचारी इस जंगी प्रदर्शन में शामिल होने का संकल्प लिए हैं और साथ ही साथ यह भी कह रहे हैं कि-

 बहुत हो गया दयाल, दयाल ।

 नवागढ़ की जनता कर रहे हैं पुकार ।।

 तीसरा मोर्चा है तैयार ।।।

इस बैठक में मुख्य रूप से अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ का संरक्षण श्री प्रेम वर्मा इस संगठन का ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पात्रे एवं सक्रिय सदस्य लक्ष्मींद्र साहू ,जगदीश श्रीवास, सनत गर्ग ,लक्ष्मीनारायण जांगड़े ,चंद्र कुमार दिवाकर, सुनील कुमार यादव, संतोष साहू ,भुनेश्वर मारकंडे, कमलेश निषाद ,लक्ष्मी नारायण साहू, मोहित आगरे, थानूराम एवं सभी 38 संकुल का अध्यक्ष एवं सदस्य शामिल हुए थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *