December 23, 2024

सहायक शिक्षक फेडरेशन गरियाबंद ने कलेक्टर व डीईओ के नाम सौपा ज्ञापन

*संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद विशेष संवाददाता

सहायक शिक्षक फेडरेशन गरियाबंद ने कलेक्टर व डीईओ के नाम सौपा ज्ञापन**वेतन विसंगति दूर करने 24 मार्च को गरियाबंद में जिला स्तरीय क्रमिक आंदोलन*छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई गरियाबंद के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर,जिला पुलिस अधिक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद के नाम ज्ञापन सौंपा!ज्ञापन पत्र में अवगत कराया गया है कि प्रदेश के सहायक शिक्षक संवर्ग अपनी प्रमुख मांग वेतन विसंगति को लेकर पिछले चार सालों से संघर्षरत हैं!फिर भी आज पर्यंत वेतन विसंगति दूर नही किया जा सका है!इसलिए संघ के प्रांतीय आव्हान पर आगामी 24 मार्च 2023 को जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान में एक दिवसीय जिलास्तरीय क्रमिक आंदोलन न्याय पदयात्रा प्रस्तावित किया गया है!जिसमें जिला के समस्त सहायक शिक्षक एल.बी.संवर्ग शामिल होगें!*परिभ्रमण से मुक्त कर पदोन्नति एवं संविलियन पूर्व के लंबित एरियर्स भुगतान हेतु आबंटन की मांग*ज्ञात हो कि ज्ञापन पत्र में मांग करते हुए जिलाध्यक्ष कुमेंद्र कश्यप एवं प्रतिनिधि मंडल नेयह भी मांग किया है कि मैनपुर विकासखंड के ऐसे सहायक शिक्षक जिन्हें प्रधान पाठक के पदोन्नति में परिभ्रमण सूची में रखा गया है उन्हें शीघ्र काउंसिलिंग कर पदोन्नति दिया जाये!जिस पर डीईओ गरियाबंद ने शीघ्र काउंसिलिंग का आश्वासन दिया है!तथा संविलियन पूर्व के लंबित वेतन एवं समयमान वेतनमान का एरियर्स राशि के भुगतान हेतु सभी विकासखंडों को मांग पत्र के अनुरूप आबंटन जारी किया जाये!इतना ही नही बल्कि प्रधान पाठक पद नही लेने वाले सहायक शिक्षकों को उच्च श्रेणी शिक्षक हेतु प्रस्तावित कर सूची भेजने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है!जिनका शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन मिला है!ज्ञापन देने प्रतिनिधि मंडल में प्रमुखरूप से प्रांतीय सलाहकार समिति सदस्य अवनीश पात्र,जिलाध्यक्ष कुमेंद्र कश्यप,जिलाउपाध्यक्ष दीनबंधु वैष्णव,खोमन सिन्हा,जिला कोषाध्यक्ष गणेश दूर्गा,यादवेन्द्र गजेंद्र,महिला मोर्चा से रूपिका रानी मरकाम,मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष उमेश श्रीवास,छूरा ब्लॉक अध्यक्ष धनजंय वर्मा, फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार धुव,गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर फणेंद्र साहू, त्रिलोक सेन,डिगेश देवांगन,नीलाधर प्रधान, सुखसागर कुर्रे,सुनील राजपूत रोहित नेताम,प्रेम मारकण्डे सहित बड़ी संख्या पदाधिकारीगण शामिल हुए!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *