राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन संघ के छत्तीसगढ़ प्रदेश मीडिया प्रभारी बने… विजय कुमार देशलहरे,
राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन संघ के छत्तीसगढ़ प्रदेश मीडिया प्रभारी बने… विजय कुमार देशलहरे,
गर्वित मातृभूमि (रायपुर)- कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक नई पहचान एवं कलाकारों की कलाकृतियों को निखारने के लिए राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन संघ के नेतृत्व में काफी कुछ सराहनीय कार्य किया जा रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल भी छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक धरोहर को निखारने का काम किया ठिक उसी तरह से छत्तीसगढ़ के प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में विजय कुमार देशलहरे को जिम्मेदारी सौंपी गई है । इस दौरान वह हमारे संगठन के दायित्व को बखूबी से निर्वहन करते हुए राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन संघ के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश के हर छोटे बड़े कलाकारों को एक नई पहचान दिलाने का कार्य करेंगे इन्हीं शुभकामनाओं के साथ में हम विजय कुमार देशलहरे जी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । इस दौरान विजय कुमार देशलहरे के चहेतों के द्वारा फोन के माध्यम से एवं प्रत्यक्ष रुप से उपस्थित होकर गुलदस्ता देकर मिठाई खिलाकर ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई भी दी। गौरतलब हो कि विजय कुमार देशलहरे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर पदस्थ है जिनकी पूरी शाखा 8 राज्यों में सक्रिय होकर के कार्य कर रहे हैं।