प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन एन आर एम का ग्राम स्तरीय जल संग्रहण समिति( WDC2.0/1)का आधार भूत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ
बलौदाबाजार/ विकासखण्ड परियोजना (WC) अंतर्गत ग्राम पंचायत घटमड़वा एवं पहदा में आजीविका एवं उत्पादन प्रणाली तथा प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (NR)अंतगर्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें प्रशिक्षण कार्यक्रम में जल संग्रहण समिति के अध्यक्ष, स्व सहायता समूह एवं कृषि से संबंधित यक्ति उपस्थित होकर कृषि एवं आजीविका से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया । कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा से आये वैज्ञानिक पी. डी. वर्मा व कृषि विभाग पी. एल. अहीरवार द्वारा किसानों को जानकारी प्रदान किया गया जिसमें अधिकारी /कर्मचारी व कृषक उपस्थित हुए। जिसमे प्रमुख रूप से पी .डी .वर्मा, पी. एल.अहिरवार , चैतन्य द्विवेदी, रिखीराम वर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता चौहान , पंच राजेद्र घृतलहरे, शिवकुमारी वर्मा, कला बाई मांझी, कांति बाई चौहान । कृषकगढ़ अमृत लाल वर्मा, गोपी राम वर्मा, शिवनाथ चौहान, मेलाराम वर्मा कांशीराम वर्मा, महिला समूह से कमला चौहान, सरोजनी वर्मा, उषा वर्मा, राधिका बृजवानी, मालती, सावित्री बाई, शारदा शामिल हुए।