December 23, 2024

ग्राम बुंन्देला में अखण्ड नवधा रामायण चल रहा है जिसमें लोक गायक रामटहल राजपूत भजन सुनाया..देखिए खास खबर…

ग्राम बुंन्देला में अखण्ड नवधा रामायण चल रहा है जिसमें लोक गायक रामटहल राजपूत भजन सुनाया..

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा :- छत्तीसगढ़- जिला बेमेतरा के जनपद पंचायत नवागढ़ के अंतर्गत ग्राम बुंन्देला में अखण्ड नवधा रामायण चल रहा है जिसमें लोक गायक रामटहल राजपूत कैसेट कलाकार बहुत ही सुंदर राम कृष्णा की भजन गाकर प्रस्तुति दी. सहयोग करते हुए टीका में लोक गायक लक्की राजपूत जी ने कथा सुनाया आयोध्याकांड से राजा दशरत से वर मांगे कैकेयी राम को वनवास और कहां कि हमारे बड़े भाई लोक गायक रामटहल राजपूत जी ने भजन सुनाकर मंत्र मुग्ध कर दिया बहुत ही अच्छा गीत गाये है कैसेट में सुनने के लिए भजन कथा भक्तगण पहुंचे और भगवान की कथा महिमा रस गंगा की अविरल धारा बह रही है जिसमें डुबकी लगा रहे हैं भक्तगण भारी संख्या में समस्त ग्रामवासी उपस्थिति थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *