December 23, 2024

छत्तीसगढ़ी गीत सोन चिरईया बहुत जल्द यूट्यूब में.देखिए खास खबर……..

छत्तीसगढ़ी गीत सोन चिरईया बहुत जल्द यूट्यूब में

गर्वित मातृभूमि :- छत्तीसगढ़ी गीत सोन चिरईया की पोस्टर बहुत पहले जनता को देखने को मिली थी । लेकिन किसी कारण वश अब तक यूट्यूब में रिलीज नहीं हुई, बता दें अब यह गीत बहुत ही जल्द दर्शकों के बीच रिलीज होने वाली हैं। इस गीत के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जीत साहू बताते हैं कि यह बड़ी प्रोजक्ट है। इस गीत को तैयार करने सभी कलाकार बहुत ही मेहनत किए हैं। और इस गीत में स्वर की बात करें तो ,किसी पहचान के मोहताज नहीं है स्वर सम्राट पंडित विवेक शर्मा और कंचन जोशी की आवाज इस गीत में सुनने को मिलेंगी। इस गीत में कोरियोग्राफी किए है बाबा बघेल ने ।जिसके प्रोड्यूस है संजीव साहू । इस गीत के गीतकार है राहुल डनसेना । म्यूजिक दिए है पंडित विवेक निलेश शर्मा ने । डीओपी और एडिटिंग का कार्य अमनजित महंत की रही है ।इस गीत का पोस्टर डिजाइन किए रतिभान चौहान ने । इस गीत में बिंदास बहुरानी के नाम से मशहूर वन्दना साहू और संजीव साहू की जोड़ी जनता का में देखने को मिलेगी ।
यह गीत एसवी फिल्म प्रोडक्शन के तत्वधान में यह गीत सोन चिरईया को बनाया गया है। यह गीत बहुत ही जल्द यूट्यूब में रिलीज होने वाली है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *