January 12, 2025

देश के बड़े बड़े संतों की पदयात्रा मदकुद्वीप,अमलडीहा,तेंदुभाटा,नारायणपुर,टेमरी,खैरा,चीचोली व नांदघाट में भव्य स्वागत.देखिए खास खबर……

देश के बड़े बड़े संतों की पदयात्रा मदकुद्वीप,अमलडीहा,तेंदुभाटा,नारायणपुर,टेमरी,खैरा,चीचोली व नांदघाट में भव्य स्वागत

गाँव-गाँव में हरिकीर्तन,डीजे, पटाखे,पुष्पवर्षा,माल्यार्पण के साथ 80 संतों के समुह का भव्य स्वागत

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा नवागढ़ :- विश्व हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में देश के बड़े बड़े संतों का पदयात्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमलडीहा,तेंदुभाटा,नारायणपुर,टेमरी,खैरा,चीचोली व नांदघाट में भव्य स्वागत किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के 4 शक्तिपीठ माँ महामाया मंदिर रतनपुर,माँ चंद्रहासनी मंदिर चंद्रपुर,माँ दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा एवं माँ बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ से निकली है जिसका मुख्य उद्देश्य गिरिकंदराओं,वनों,ग्रामों,झुग्गी बस्तियों एवं नगरों में निवास करने वाले हिन्दू समाज के बन्धुओं के बीच संगत (सत्संग) और पंगत को माध्यम बनाकर,एकात्म-एकरस संगठित हिन्दू समाज का प्रकटीकरण कर हिन्दूभाव (स्वाभिमान) जागरण करना है जो जाति-पाति,भाषा-पंथ क्षेत्र एवं राजनैतिक भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण मे अग्रणी भूमिका निभाएगा जिस उद्देश्य से संतों की चार टोली में से एक टोली जो माँ महामाया मंदिर प्रांगण रतनपुर से निकली हैं जिसमें संत श्री स्वामी परमात्मानंद जी,महंत तारकेश्वरपूरी जी,राजीव लोचन महाराज,रामानंद जी महाराज,विद्यानंद जी महाराज व अन्य संत नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जिनका अमलडीहा में भव्य स्वागत किया गया जिसके पश्चात संतों ने सर्व धर्म सम भाव का संदेश देते हुए मुनी बाबा,आदिवासी समाज के आराध्य बुढ़ादेव,माँ महामाया माता मंदिर,शिव मंदिर,साहू समाज की आराध्य भक्त माता कर्मा मंदिर,कबीर पंथ के धार्मिक स्थल कबीर कुटी,आदिवासी समाज के आराध्य शहीद विर नारायण सिंह जी,सतनामी समाज के आराध्य पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी एवं जैतख़ाम ग्राम नारायणपुर में माँ महामाया मंदिर व ग्राम टेमरी में महामाया मंदिर में संतों के द्वारा सभी समाजों के प्रमुखों के साथ पूजा अर्चना किया गया दिनाँक 14 मार्च को ग्राम अमलडीहा,तेंदुभाटा,नवागाँव चौक,नारायणपुर,टेमरी में स्वागत व संतों का विशाल सभा ग्राम अमलडीहा व टेमरी में किया गया जिसके पश्चात टेमरी में ही संतों ने विश्राम किया तत्पश्चात दिनाँक 15 मार्च को खैरा,चीचोली,नांदघाट में भव्य स्वागत कर भोजन कराने के पश्चात संतों का क्षेत्र से बिदाई किया गया जिसमें संतों ने अपने उद्बोधन में सर्व धर्म समभाव का संदेश देते हुए हिन्दू एकता का संदेश दिया उन्होंने कहा कि हम सब हिन्दू है छुआ-छूत सब आडंबर है हम सबको एक होकर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना हैं कोई भी हिन्दू को धर्म परिवर्तन,मतांतरण होने से बचाना सब समाज प्रमुखों और हिन्दुओं का दायित्व हैं और जो हिन्दू धर्म परिवर्तन कर ईसाई और मुसलमान बन चुके हैं उन्हें हिन्दू धर्म में वापस लाना हिन्दुओं का दायित्व हैं साथ ही साथ सभी गांवों में सार्वजानिक रूप से मंगलवार को हनुमान चालीसा करने के लिए कहा जिसमें व्यवस्थापक के रूप में योगेश शर्मा,ललित साहू,अंजू बघेल,विवेक शुक्ला व अन्य उपस्थित रहें साथ ही साथ संतों का स्वागत में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल,मनीष जायसवाल,देवेन्द्र कौशिक,इंद्र कुमार लोधी,राम खुलावन वर्मा,सोनसाय वर्मा,भृगु अवस्थी,शिव साहू,विजय वर्मा,संतोष साहू,संतोष तिवारी,आलोक तिवारी,अतुल मिश्रा,अशोक कोशले,प्रेम नवरंग,प्रकाश ठाकुर,रामेश्वर वर्मा,विजय यादव,लाला कटारे,नरेन्द्र वर्मा,उत्तम साहू,किसन गायकवार्ड,अशोक कोसले,विजय लहरे,श्याम बंजारे,राजेश साहू,स्वतंत्र साहू ,कमल साहू, मुकेश साहू ,शिव साहू,राजेन्द्र यादव ,भोजराम यादव,लक्ष्मी यादव,medulla वर्मा,संदीप वैष्णो,जितेन्द्र मात्रे,व अन्य उपस्थित रहें जिसमें गाँव गाँव में धर्म प्रेमी,रामलीला वाले,हरि कीर्तन,पंथी वाले अन्य सभी धार्मिक गतिविधि में शामिल रहने वाले समाज प्रमुख व अन्य उपस्थित रहें

टेमरी में संतों ने सभी समाज प्रमुखों के घर में किया भोजन

टेमरी में सभी समाज प्रमुखों के घर में संतों ने भोजन कर रात्री विश्राम कर सभी हिंदू समाज को सर्व धर्म सम भाव का संदेश दिया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *