डाही(अंगारा)में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का गठन किया गया…🚩
डाकेश्वर साहू (धमतरी):-विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल प्रखंड धमतरी के द्वारा ग्राम डाही में वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई । इसमें संगठन के उद्देश्य को सभी साथियों के बीच रखते हुए सेवा, सुरक्षा, संस्कार के संकल्प के साथ आगे चलने की बात कही गई। साथ ही धर्मांतरण, मातांतरण और बढ़ते लव जिहाद जैसे मामलों को पूर्णता ध्यान रखते हुए आगे की कार्य योजना को विषय में रखा गया। यह बैठक विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन एवं बजरंग दल के जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू की उपस्थिति में आहूत की गई। जहां ग्रामीण स्तर पर युवाओं का गठन कर दायित्व दिया गया। जिसमें बजरंग दल के ग्रामीण अध्यक्ष गजरू नेताम, कार्यकारी अध्यक्ष श्री तुलेश्वर खरे, ग्रामीण संयोजक महेंद्र सोनवानी जी, ग्रामीण सहसंयोजक अनिरुद्ध पटेल जी, अखाड़ा प्रमुख कामेश खरे, भगेला पटेल, सत्संग प्रमुख आसाराम देवांगन, प्रचार प्रसार प्रमुख डार्विन खरे, देवानंद खरे,सुरक्षा प्रमुख ओशन खरे, जीव राम पटेल, मीडिया प्रमुख लक्ष्मण देवांगन, योगेश पटेल एवं बजरंग दल के सदस्य शेष कुमार, शीतल कुमार, भागी राम, पटेल महेंद्र, गोपाल पटेल, दीपक पटेल, ओमप्रकाश सेन, प्रेमसागर, योगेश कुमार, देवानंद खरे, संत कुमार एवं तुलेश्वर खरे को बनाए गए हैं।