बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत आबकारी एक्ट के मामले में 88 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब जप्त…
बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियो के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान के तहत आबकारी एक्ट के मामले में 88 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब जप्त…
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 13.03.2023 को थाना नांदघाट, परपोडी, साजा में अवैध शराब बिक्री का 05 प्रकरण दर्ज कर 05 आरोपियो के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। कुल जप्त शराब 88 पौवा देशी प्लेन/मसाला शराब कीमती 8,030/- रूपये, बिक्री रकम 1,270/- रूपये, कुल जुमला 9,300 /- रूपये जप्त किया गया है।
*आरोपीगण –*
*1. धर्मेन्द्र साहू पिता परदेशी साहू उम्र 34 साल साकिन मगरघटा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।*
*2. पंचु चक्रधारी पिता रामाधीन उम्र 56 साल साकिन मगरघटा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा।*
*3. पुष्पराम कौशल पिता संतुराम उम्र 25 साल साकिन पेन्ड्रावन थाना परपोडी जिला बेमेतरा।*
*4. बलीराम वर्मा पिता स्वं. प्रहलाद सिंह वर्मा उम्र 52 साल साकिन सोमईकला थाना साजा जिला बेमेतरा।*
*5. दाउलाल साहू पिता महेत्तर साहू उम्र 40 साल साकिन सोमईकला थाना साजा जिला बेमेतरा।*