अश्लील गाली गलौच कर चाकु से चोट पहुंचाने वाला आरोपी युवक बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में….
अश्लील गाली गलौच कर चाकु से चोट पहुंचाने वाला आरोपी युवक बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में….
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- दिनांक 10.03.2023 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला प्रार्थी सदर ने थाना बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी हर्ष यादव पिता शिव उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड 03 कचहरी पारा पाडे तालाब बेमेतरा ने घटना दिनांक 09.03.2023 को रात्रि 10 बजे घटना स्थल पाड़े तालाब बेमेतरा के पास शराब पीने के लिए पैसा मांगने पर पैसा नही देने पर आरोपी हर्ष यादव दवारा प्रार्थी सदर को अश्लील गाली गलौच कर उसके जाँघ मे चाकू से वार कर चोट पहुंचाया हैं कि रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा मे अपराध सदर धारा 294,506,324,327 भादवि क़ायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी हर्ष यादव को आज दिनांक 14.03.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
*आरोपी –*
*1. हर्ष यादव पिता शिव यादव उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड 03 कचहरी पारा पाडे तालाब बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।*
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अंबरसिंह भारद्वाज, सउनि जितेन्द्र कश्यप, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी, आरक्षक रवि साहू, शिव कुमार सेन तथा अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।