December 23, 2024

डुमरी एग्रोटेक राईस मिल आफिस में अंदर घुस कर, अश्लील गालिया व जान से मारने की धमकी देकर ऑफिस के शीशा, दरवाजा, पलंग, काउंटर टेबल को डण्डा से मारपीट कर क्षतिग्रस्त करने वाले 06 आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में…..

डुमरी एग्रोटेक राईस मिल आफिस में अंदर घुस कर, अश्लील गालिया व जान से मारने की धमकी देकर ऑफिस के शीशा, दरवाजा, पलंग, काउंटर टेबल को डण्डा से मारपीट कर क्षतिग्रस्त करने वाले 06 आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में…..

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- दिनांक 08.03.2023 को प्रार्थी मिथुन कुमार साव पिता बिसुन साव उम्र 26 साल पता डुमरी एग्रोटेक राईस मिल का आफिस ग्राम अकोली स्थायी पता ग्राम सिरमा थाना पाटन जिला पलामू झारखण्ड ने पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अकोली में डूमरी एग्रोटेक राईस मील में रहकर मुंशी का काम करता हूं आज दिनांक 08.03.2023 के दोपहर करीबन 01 बजे मील के ऑफिस में था उसी समय ग्राम अकोली का नवीन, चंदन, एवन, अनिल, राहुल व अन्य राईस मील में आकर सभी मुझे मुंशी बाहर निकल होली त्यौहार का खर्चा दो कहकर मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दिया, सभी अपने अपने हाथ में डण्डा रखा था जिससे ऑफिस को बाहर से तोड़ फोड़ किया फिर सभी नवीन, चंदन, एवन, अनिल, राहुल व अन्य साकिन अकोली जबरदस्ती ऑफिस में दरवाजा को धक्का देकर ऑफिस अंदर घुसकर मुझे हाथ मुक्का झापड़ व डण्डा से मारपीट किया, ऑफिस के शीशा, दरवाजा, पलंग, काउंटर टेबल को डण्डा से मारपीट कर तोड़ फोड़ क्षतिग्रस्त किया है, मारपीट करने से मेरे सिर में सूजन दर्द है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 294,506बी, 323,452,147,427 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

      प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी नवीन देशलहरे, एवन देशलहरे, अनिल देशलहरे, राहुल देशलहरे, धर्मेन्द्र देशलहरे एवं सुंदरलाल देशलहरे सभी साकिनान अकोली पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा को दिनांक 13.03.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

*आरोपीगण-*

*1. नवीन देशलहरे पिता महेश देशलहरे उम्र 23 साल साकिन अकोली चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।*

*2. एवन देशलहरे पिता गुलाब देव देशलहरे उम्र 25 साल साकिन अकोली चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।*

*3. अनिल देशलहरे पिता महेन्द्र देशलहरे उम्र 30 साल साकिन अकोली चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।*

*4. राहुल देशलहरे पिता आस कुमार देशलहरे उम्र 21 साल साकिन अकोली चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।*

*5. धर्मेन्द्र देशलहरे पिता तिलकराम देशलहरे उम्र 26 साल साकिन अकोली चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।*

*6. सुंदरलाल देशलहरे पिता नारायण देशलहरे उम्र 28 साल साकिन अकोली चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा।*

    उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर पुलिस चौकी कंडरका प्रभारी निरीक्षक रंजित प्रताप सिंह, सउनि दिनेशचंद शर्मा, प्रधान आरक्षक भूषण ठाकुर, आरक्षक योगेश साहू, संजय पाटिल तथा अन्य थाना/चौकी स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *