सोमनाथ राज का वार्षिक अधिवेशन व महिला सम्मेलन हुआ सम्पन्न :- जगनीक यादव.देखिए खास खबर….
सोमनाथ राज का वार्षिक अधिवेशन व महिला सम्मेलन हुआ सम्पन्न :- जगनीक यादव
गर्वित मातृभूमि रायपुर:- छ ग झेरिया यादव समाज पं. क्र. 5066 से सम्बद्ध इकाई सोमनाथ राज जिला रायपुर का एक दिवसीय अधिवेशन व महिला सम्मेलन शनिवार 11 मार्च को राधाकृष्ण मंदिर सोमनाथ धाम लखना में बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ सबसे पहले सत्यनारायण भगवान की कथा पूजा किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ प्रारंभ में ग्राम बिलाड़ी तिल्दा से हमारे समाज के छोटे छोटे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें अतिथियों के लिए स्वागत गीत बाद में एक से एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया आज के अधिवेशन में उपस्थित अतिथियों ने मुखारबिंद से हमारे समाज मे एकता और संगठन और विकास के लिए शिक्षा पर जोर देने के लिए उपस्थित स्वजातीय बन्धुओं से आग्रह किया गया क्योंकि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है उसी प्रकार राजनीतिक क्षेत्र में समाज का प्रतिनिधित्व हो उसके लिए हमारे समाज में एकता व संगठन भी जरूरी है,सोमनाथ राज के वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि हमारे झेरिया यादव समाज के प्रांताध्यक्ष सम्माननीय श्री जगनिक यादव,अतिविशिष्ट अतिथि के लिए श्री गणेश गौसेवक संरक्षक छ ग झेरिया यादव समाज,श्रीमती आशा संतोष यादव प्रदेशाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ), क्षेत्र के जनपद सदस्य श्री शत्रुहन यदु,विशिष्ट अतिथियों में सरपंच ग्राम पंचायत लखना श्रीमती श्यामा बालाराम साहू रायपुर महानगर से अध्यक्ष श्री सुंदर यादव व प्रीतम यादव बेमेतरा जिला से युवा अध्यक्ष श्री पुरषोत्तम यादव,ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादव बेरला नगर पंचायत के पार्षद श्री प्रमोद गौसेवक, हमारे सोमनाथ राज के नजदीकी परिक्षेत्र के पदाधिकारी रहे,
पथरीगढ़ परिक्षेत्र से-
संरक्षक श्री चैतराम यादव,अध्यक्ष श्री रामलाल यादव,सचिव श्री अनुज यादव व मिलन यादव, तिलक यादव,धनशाय यादव,
खरोरा परिक्षेत्र से-
अध्यक्ष रामानंद यादव, सचिव भोलाराम यादव,जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रहलाद यादव,
बेरला परिक्षेत्र से श्री हरिश्चंद्र यादव,
रांका राज से अध्यक्ष श्री सुंदर लाल यादव, के साथ साथ हमारे सोमनाथ राज से अध्यक्ष श्री गौरीशंकर यादव, कार्यकारी अध्यक्ष राजू यादव, सभापति दिलीप यादव,संरक्षक किशुन यादव, प्रमुख संचालक प्रेम लाल यादव, उपाध्यक्ष धनसिंह यादव, दीनबन्धु यादव, पोषण यादव, जयराम यादव,माखन यादव,संजय यादव, गंगाराम यादव,मुरली यादव,नन्दू यादव,भुरवा यादव,प्रदीप यादव, राज के समाज सेवक मनोहर यादव, सुशील यादव और मीडिया प्रभारी प्यारे लाल यादव एवं सोमनाथ राज के नारी शक्ति व राज के सभी क्षेत्रों से स्वजातीय बन्धुओं की उपस्थिति रही,