गौ सेवको ने बचाया गौ वंश…ग्राम कोर्रा में गौ सेवको ने गौ तस्करी करते पिकअप पकड़ी…
डाकेश्वर साहू (धमतरी):-जिले में फिर एक बार गौ तस्करी का मामला सामने आया।ग्राम कोर्रा में पकड़ा गया तस्कर, कई दिनों से गौ तस्कर की सूचना लगातार गौ सेवको को मिल रहा था। गौ वंश से भरे पिकअप तस्करी की जानकारी बजरंग दल के जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू को मिला। जिसका सूचना तुरंत क्षेत्र के गौ सेवको को दिया गया फिर गौ भक्तों ने कोर्रा से पीछा कर ग्राम इर्रा में घेरकर तस्करी करते हुवे गाड़ी को पकड़ा गया। जिसमें आरोपी ईर्रा का पाया गया। जिसका नाम हितेश साहू है ।गाड़ी के पीछे नम्बर CG05 C 3217 लिखा था। गाड़ी में बड़े बड़े 6 से 8 गौ वंशो को इस तरह रखा गया था कि दो गौ वंश तो नीचे दब गई थी ,कुछ देर ऐसी ही रहती तो गौ वंश नही बच पाते। जिसके बाद सभी गौ माता को गौ शाला भेज तस्करों के ऊपर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 4,6,10,11 का कार्यवाही किया गया। इस गौ रक्षा अभियान के लिए विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन, बजरंग दल जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू एवं गौ सेवक गणेश सिन्हा, अमन साहू, टाकेन्द साहू, उमाशंकर साहू, देवेंद्र साहू एवं गौ सेवकों में सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।