December 23, 2024

भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने एवं हिंदू स्वाभिमान की अलख जगाने संतों की पदयात्रा पहुंची धमतरी…🚩

डाकेश्वर साहू (धमतरी):-हिंदू राष्ट्र के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए और हिंदू स्वाभिमान जागरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी परिपेक्ष में 18 फरवरी से शिवरात्रि के दिन से संतो की यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं में संत पदयात्रा में निकल चुके है और यह पैदल यात्रा छत्तीसगढ़ को धर्मांतरण मुक्त करने के लिए और हिंदू राष्ट्र के संकल्प को पूरा करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहा है।
9 मार्च को संतों का धमतरी में आगमन हुआ। धमतरी जिले के प्रवेश में धमतरी वासियों के तरफ से बड़े धूमधाम से स्वागत किया गया। यात्रा को सफल बनाने के लिए धमतरी नगर के सभी गणमान्य नागरिक और सभी समाज साथ ही सभी हिंदू संगठन और जितने भी हिंदू राष्ट्र के प्रेमी आम जनमानस हैं 9 मार्च को शोभायात्रा में शामिल रहे। जगह-जगह संतो के स्वागत के लिए हर्षोल्लास के साथ पूरा शहर श्री राम एवं धर्मांतरण मुक्त छत्तीसगढ़ के नारे से गुंजायमाण रहा। संत यात्रा श्याम तराई से शुरू होकर सोरीद से होते हुए घड़ी चौक और तत्पश्चात कचहरी चौक से गांधी मैदान में पहुंचा। जहां विशाल धर्मसभा का आयोजन किया गया जिसमें नगरवासी, समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी संगठनों एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्यों के बीच संतों का उद्बोधन हुआ। जिसमें भारत को संवैधानिक हिंदू राष्ट्र घोषित करने और छत्तीसगढ़ को धर्मांतरण मुक्त करने और हिंदू स्वाभिमान जागरण का संदेश दिया।संत श्री त्रिवेणी दास, संत श्री राजीव लोचन दास, श्री प्रेम स्वरूपानंद जी का उद्बोधन हुआ। जिन्होंने हिंदू को साप्ताहिक मिलन हेतु मंदिर जाने तथा शास्त्र और शस्त्र धारण करने का आव्हान किया। अपने दिनचर्या में आदर्श हिंदू घर बनाने कहा। तुलसी का पौधा, स्वास्तिक आदि चिन्ह, ध्वज लगाना, परिवार में भजन संकीर्तन समय नियोजन कर करना आदि हिंदू समाज को मार्गदर्शन दिया गया। कोटेश्वर धाम के महंत ने कहा परिवार और समाज के सुरक्षा के लिए हमारे सभी देवताओं ने शस्त्र धारण किया था। शास्त्रों का ज्ञान अर्जित किया था। अतः सभी हिंदुओं को शास्त्र ज्ञान और शस्त्र धारण करना चाहिए ताकि अपने और अपने परिवार समाज की रक्षा किया जा सके। सतनामी समाज के अध्यक्ष विजय सोनवानी ने सतनामी समाज, आदिवासी समाज, साहू समाज एवं अन्य सभी समाज को दीमक की तरह खा रहे मिशनरी से बचने एवं धर्मांतरण को रोकने के लिए हिंदू वैदिक जीवन शैली को आचरण में अपनाने का आह्वान किया।

विश्व हिंदू परिषद धमतरी की तरफ से धर्म सभा में बैठे सभी हिंदू राष्ट्र प्रेमी जनों को हनुमान चालीसा एवं रुद्राक्ष का वितरण किया गया। कार्यक्रम पश्चात हेमंत बंजारे, विजय सोनवानी, संजय डागोर के यहां साधु संतों का घरों में भोजन हुआ। जालमपुर में मातृशक्ति द्वारा रास्ते में फूल बिछा कर अभिनंदन किया गया। फिर भजन संकीर्तन घर में किया गया।इस धर्म सभा का संचालन महेंद्र पंडित ने किया। संत परिचय का कार्य राम लखन गजेंद्र (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर संघचालक) ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्याम अग्रवाल, दीपक लखोटिया (अध्यक्ष सर्व हिंदू समाज), जितेंद्र यदु, मोहनलाल साहू, रामचंद्र देवांगन (विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री), रंजीत साहू (विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री), प्रिंस जैन, विनय जैन, जैन समाज, विजय सोनवानी (जिलाध्यक्ष सतनामी समाज), इतवारी गावस्कर (सतनामी समाज), चंद्र प्रकाश पाटले, सरोज देवांगन (नगर सह संयोजिका मातृशक्ति), महेंद्र पंडित, मनोज कश्यप, घनश्याम साहू, भेदु साहू, सिहावा विधानसभा क्षेत्र से श्रवण मरकाम (पूर्व विधायक), खूब लाल ध्रुव (जिला पंचायत सदस्य), रामू रोहरा, सोम प्रकाश दुबे, अविनाश दुबे, ऋषभ देवांगन, मोनिका, सुबोध राठी, हेमराज सोनी, डाकेश्वर साहू, गोवर्धन लाल सोनी, सोनी समाज, विजय कुमार ठाकुर, रोशन गोस्वामी, टिक्की देवांगन, देवेश, नामदेव राय, कोमल सार्व, राकेश साहू, महेंद्र नेताम, दिनेश्वरी नेताम, नम्रता पवार, मराठा समाज, गौरव मगर, गणेश सिन्हा, सिन्हा समाज और समस्त हिंदू समाज के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर हिंदू राष्ट्र एवं धर्मांतरण मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *