विधायक के प्रयास से तेलीनसत्ती, तुमराबहार एवं मड़वापथरा में होगा देवगुड़ी निर्माण
डाकेश्वर साहू(धमतरी):- धर्म स्थापना में श्रद्धा भक्ति का केंद्र बिंदु हमारे आदिवासी समाज की आस्था भगवान ईश्वर गौरी गौरा के स्थापना स्थान देवगुड़ी निर्माण की स्वीकृति विभिन्न ग्रामों में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के प्रयास से मिली है, क्षेत्र वासियों के द्वारा लगातार सामाजिक कार्यक्रम के दौरान ग्राम के धार्मिक स्थल में देवगुड़ी निर्माण करने की मांग की गई, जिससे विधायक की अनुशंसा से स्वीकृति मिली है, अंचल के अंतर्गत ग्राम तेलीनसत्ती, कसावही ग्राम पंचायत के अंतर्गत मड़वापथरा, एवं तुमराबहार में देवगुडी निर्माण होंगे। इसके पूर्व भी क्षेत्र के विभिन्न स्थलों में विधायक के प्रयास से देवगुडी़ निर्माण की स्वीकृति मिली थी। देवगुडी़ निर्माण की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन, ग्राम पंचायत एवं सामाजिक बंधुओं ने विधायक का आभार व्यक्त किए है।