पुरानी (आपसी) रंजिश के चलते धारदार हथियार से की एक युवक की हत्या और एक गंभीर रूप से घायल, 05 आरोपित बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में……
पुरानी (आपसी) रंजिश के चलते धारदार हथियार से की एक युवक की हत्या और एक गंभीर रूप से घायल, 05 आरोपित बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में……
——————————————————————————–
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- दिनांक 10.03.2023 को प्रार्थी अर्जून यादव पिता कंगला राम यादव उम्र 51 साल साकिन वार्ड नं.- 03 बूढादेव पारा, नवागढ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.03.2023 के रात्रि करीबन 10:45 बजे अपने पुत्र सतानंद यादव को फोन लगाकर पूछा कि कहां हो, अभी तक घर नही पहुंचे हो । तब सतानंद ने बताया कि सरकारी अस्पताल नवागढ में हू मुझे गंभीर चोंट लगी है। सूचना पाकर सरकारी अस्पताल नवागढ पहुंचा तो देखा मेरा लडका सतानंद यादव का वार्ड में इलाज चल रहा था। उसके बांये कमर के पीछे धारदार हथियार से गंभीर चोंट आया है व खून निकल रहा था। अपने पुत्र सतानंद यादव से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी पूछा तो उसने बताया कि मै और भगउ यादव दोनो रात्रि करीबन 10:00 बजे के आसपास लीसा बिरयानी सेंटर बस स्टैंड नवागढ पहुंचे तब हम लोगो को देखकर प्रमोद सिन्हा एवं उसके साथी गोपाल यादव, गोपी यादव, राजू यादव साकिनान नवागढ पुरानी रंजिश के चलते एक राय होकर अश्लील गाली गलौज करते हुये वाद विवाद करने लगे। पहले राजू यादव, गोपी यादव, गोपाल यादव हाथ मुक्का से मारपीट किये एवं भगउ यादव के गला को हत्या करने की नियत से दबाने लगे। आपसी रंजिश के चलते धारदार हथियार से प्रमोद सिन्हा मुझे एवं भगउ यादव को हत्या करने की नियत से वार कर प्राणघातक चोंट पहुंचाया जिससे मेरे बांये कमर के पीछे गंभीर चोंट आया है और भगउ यादव के बांये सीने में धारदार हथियार से वार करने पर उसे गंभीर चोंट आया, जिससे ईलाज के दौरान नवागढ अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई है। मेरे पुत्र सतानंद यादव को उचित ईलाज हेतु बेमेतरा जिला अस्पताल रिफर किये है कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ में अपराध सदर धारा 147,148,149,294,302,307 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये उक्त घटना के संबंध में थाना प्रभारी नवागढ द्वारा वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री आई. कल्याण ऐलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की मौके पर पहुचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी नवागढ एवं थाना स्टाफ को आरोपियो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान तत्काल कार्यवाही करते हुये दिनांक 10.03.2023 को आरोपीगण को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। मुख्य आरोपी प्रमोद सिन्हा से घटना में प्रयुक्त चाकु को जप्त किया गया है। और आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
*आरोपीगण-*
*1. प्रमोद सिन्हा पिता स्व. सरजू सिन्हा उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 07 नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।*
*2. गोपाल यादव पिता स्व. माहिला यादव उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 10 नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।*
*3. गोपी यादव पिता स्व. माहिला यादव उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 10 नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।*
*4. राजू यादव पिता स्वं. विनोद यादव ऊर्फ बनबउर यादव उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 06 नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा।*
*5. 01 विधि के साथ संघर्षरत बालक ।*
उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी नवागढ अजय कुमार सिन्हा, सउनि तुलाराम देशमुख, सउनि मोहन साहू, प्रधान आरक्षक राजीव शर्मा, आरक्षक राहुल दुबे, अमित यादव, जितेन्द्र धनकर, भुपेन्द्र, फिरोज साहू तथा अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।