राज्य सरकार के दूरगामी सोच के उन्नयन पर केंद्रित है बजट 2023-24 – पं. आयुष पाण्डेय.देखिए खास खबर….
राज्य सरकार के दूरगामी सोच के उन्नयन पर केंद्रित है बजट 2023-24 – पं. आयुष पाण्डेय
गर्वित मातृभूमि रायपुर :- छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता पंडित आयुष पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया जिस पर मुख्य रूप से गढ़त हन नवा छत्तीसगढ़ के मूल मंत्र से सर्वजन के भावनाओं को समावेश करते हुए आगे बढ़ने का काम किया है प्रदेश को हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला यह बजट राज्य के रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले किसानों व आर्थिक रूप से कमजोर युवा वर्गों की समृद्धि ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं की तरक्की शिक्षा में गुणवत्ता एवं शक्ति के नए आयाम स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार, सर्व जन हितेषी, महिलाओं एवं बच्चों के विशेष तौर पर सर्वांगीण विकास व युवाओं को रोजगार एवं उद्यमिता के नवीन अवसरों के साथ ही साथी आर्थिक सुदृढ़ता पर मुख्य रूप से केंद्रित करते हुए जनता के लिए संवेदनशील प्रशासन की भावना के साथ एक प्रदेश की जनता को समर्पित किया गया है l
इस सम्बन्ध मे पूर्व प्रवक्ता पांडेय ने आगे बाताया कि कुशल वित्तीय प्रबंधन के चलते वर्षों बाद छत्तीसगढ़ में 2022-23 की तुलना में 4642 करोड़ राजस्व आधिक्य का बजट प्रस्तुत हुआ है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नवीन योजना को समावेश किया है उन्हें प्रतिमाह 2500 रुपये की दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान किये जाने का प्रावधान है साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका ग्राम कोटवारों मध्यान भोजन रसोईया, स्वच्छता कर्मियों के मानदेय में वृद्धि किये जाने का प्रावधान किया गया है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि मे वृद्धि किया गया है! प्रदेश के परंपरागत खेलों के उन्नयन हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन की शुरुआत की गई है जो प्रदेश छत्तीसगढिय़ावाद को परिलक्षित करने कार्य कर रही है.! साथ ही सांसद श्री राहुल गांधी की मंशा के अनुरूप राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की सहायता से 22 लाख 41हजार कृषको द्वारा 34 लाख 6 हजार हेक्टेयर से अधिक रकबे का पंजीयन कराया गया है वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में छत्तीसगढ़ सरकार ने “धान का कटोरा” होने का गौरव दिलाया है धान विक्रय करने वाले किसानों की संख्या में 11लाख 22 हजार पंजीकृत किसानों की वृद्धि हुई है वर्ष 2022 में 23 लाख 42 हजार किसानों ने 107 लाख मैट्रिक टन धान उपार्जित किया है जो छत्तीसगढ़ के आज तक इतिहास में उल्लेखनीय विषय है यह ऐतिहासिक विषय छत्तीसगढ़ इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से अंकित किया जाएगा, पांचो नवीन जिलों में राज्य सरकार ने उप संचालक कृषि कार्यालय स्थापना को समावेश किया है इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के धार्मिक संस्कृति के प्रतीक राजिम माघी पुन्नी मेला के आयोजन व विकास हेतु 20 करोड़ 73 लाख का नवीन बजट में प्रावधान है छत्तीसगढ़ी अस्मिता के प्रतीक राजिम माघी पुन्नी मेला स्पर्श कर माननीय मुख्यमंत्री जी पुनः एक बार प्रदेश में छत्तीसगढ़िया सरकार होने का परिचय दिया है वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में स्कूल शिक्षा के विकास हेतु राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण निर्णय यह है कि मेडिकल एवं इंजीनियरिंग संस्थानों की प्रवेश परीक्षा के पूर्व कोचिंग हेतु कोटा राजस्थान जाने वाले राज्य के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कोटा में छात्रा वास निर्माण हेतु जमीन के लिए राजस्थान सरकार को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा पत्र लिख कर आंबटन करने का आग्रह किया गया है जिसके लिए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष के बजट में राशि का प्रावधान किया गया है जो माननीय मुख्यमंत्री जी के दूरगामी सोच को दर्शाता है साथ ही मेडिकल इंजीनियरिंग व अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के अध्ययनरत विद्यार्थियों के वित्तीय सहायता हेतु “मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना” को प्रारंभ किया गया है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के पढ़ाई में आरहे व्यवधान दूर करने का प्रयास माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है राज्य सरकार द्वारा पत्रकरों को निजी आवास निर्माण में सहयोग हेतु पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना प्रारंभ किया गया है जिसका सीधा लाभ लोकतंत्र चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार बंधुओं को होगा! वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में उच्च शिक्षा के विकास व छात्र-छात्राओं के अनन्य हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालयो से कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई निरतंर जारी रखने की सुविधा प्रदान की जाएगी राज्य सरकार द्वारा मेडिकल विद्यार्थियों की पढाई हेतु प्रदेश के चार जिलों में नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान किया गया है जिसमे हमारे जिले का भी नाम स्वर्णिम अक्षरो में अंकित किया गया है जो जिले के गर्व की बात है.!
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के पूर्व प्रवक्ता पांडे ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तावित बजट में गढ़त हन नवा छत्तीसगढ़ के मूल मंत्र पर केंद्रित करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के संजीवनी बजट को आम जनता के लिए प्रमाणित किया गया है…!!