December 23, 2024

माया रूपी अग्नि से भरी दुनिया से हमें भक्ति और अध्यात्म में ही बचा सकता है : डीपेंद्र साहू

होली मिलन समारोह आपसी भाईचारा का संदेश है : भगत यादव

होली के रंग मित्रता भाव को प्रकट करता है : चिरौंजी साहू

डाकेश्वर साहू (धमतरी):-होली का पर्व समस्त क्षेत्रवासियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया, तदुपरांत क्षेत्र के अनेक ग्रामों एवं शहरों में होली मिलन समारोह एवं फाग गीत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम देमार एवं कुरमातराई में एक दिवसीय होली मिलन समारोह एवं फाग गीत सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ अंचल के ख्याति प्राप्त फाग मंडलियों के द्वारा सुमधुर कृष्ण भक्ति संगीत के साथ भगवान श्री कृष्ण के अनेक कथाओं का दर्शन लाभ समस्त श्रोतागणों को दिखाएं। अपरिहार्य कारणों से विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को आवश्यक कार्य आ जाने के कारण उनके स्थान पर विधायक प्रतिनिधि के रूप में डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाअध्यक्ष भगत यादव एवं समाजसेवी चिरौंजी साहू उपस्थित रहे। दोनों ग्रामों में अतिथियों का स्वागत पारंपरिक होली मिलन के साथ समिति ने किए। विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू ने कहा कि भक्ति की शक्ति को स्थापित करने के लिए भगवान श्री हरि विष्णु ने भक्त प्रहलाद के द्वारा भक्ति की शक्ति को दिखाएं, जिसमें भक्त पहलाद ने भक्ति के मार्ग में लीन होकर भगवान का दर्शन लाभ लिए। श्री साहू ने बताया कि हिरण्यकश्यप दानव की बहन होलिका जो अपने वरदान के अहंकार में भक्त पहलाद को जलाने के प्रयास में स्वयं जलकर भस्म हो गई, यह संदेश हमारे मानवीय जीवन को सिखाता है कि इस जीवन के माया रूपी अग्नि से हमें सिर्फ भक्ति और अध्यात्म ही बचा सकता है। भगत यादव ने बताया कि जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं किंतु आज हमें अपने सनातन संस्कृति एवं परंपरा को सहेजने की आवश्यकता है, और आने वाले युवाओं को हमारी संस्कृति से जोड़ने की आवश्यकता है। चिरौंजी साहू ने बताया कि होली मिलन समारोह आपसी भाईचारा का प्रतीक हैं, जिसमें एक दूसरे पर रंग लगाकर गिले-शिकवे दूर करते हैं, यह पारंपरिक त्यौहार हमें बड़े हर्षोल्लास के साथ सह परिवार एवं समस्त अंचलों के साथ मनाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से कुरमातराई सरपंच पवन साहू, पुर्व सरपंच दीपक वैष्णव, साहू समाज अध्यक्ष खम्मन साहू, ग्रामीण अध्यक्ष भीषम साहू, सुरेश कुमार साहू, मगन साहू, शेष नारायण साहू, सेवक राम साहू, रामजी साहू, नानक राम साहू, घनश्याम साहू, संतराम शिक्षक, टेकराम साहू शिक्षक, नरेश साहू शिक्षक, मन्नु ध्रुव, अक्षय कुमार ग्राम पटेल, गैंद लाल साहू हाई स्कूल विधायक प्रतिनिधि, तेजस साहू, सरवन साहू, हरदिहा साहू समाज जिलाध्यक्ष शीतकुमार साहू, बसंत परदेसी मीनपाल, दुष्यंत पटेल, बिमलेश मीनपाल, विनोद कुमार, उमेश मीनपाल, रासु नगरची, राजाराम मीनपाल, राजू मीनपाल, राधेश्याम पटेल, दुर्गेश सिन्हा, अश्वनी कुंभकार, मोनू, युवराज सोनवानी, नीरज मीनपाल, भूपेंद्र साहू, योगेश पटेल, ठाकुर राम साहू, त्रिलोक फुटान सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *