December 23, 2024

भक्ति की शक्ति भक्त प्रहलाद का भगवान विष्णु ने किए उद्धार : रंजना साहू

सोरिद जोधापुर वार्ड धमतरी में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एक दिवसीय फाग गायन, झांकी सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह में शामिल हुई विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, समस्त वार्डवासियों को दिए होली पर्व की बधाई

डाकेश्वर साहू (धमतरी):- धमतरी नगर के सोरिद जोधापुर वार्ड में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एक दिवसीय फाग गायन, झांकी सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई, विधायक ने समस्त वार्डवासियों को होली पर्व की बधाई दिए, समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं वार्ड वासियों के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं होली की पारम्परिक माला एवं टोपी पहना कर विधायक का स्वागत किया गया विधायक ने सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की एवं समस्त आयोजक समिति वार्ड वासियों को हिंदू धर्म की पारंपरिक सांस्कृतिक त्यौहार होली पर्व की शुभकामनाएं दिए एवं विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि हमारे धर्म में यह अद्भुत इतिहास है की धधकती ज्वाला में ना जलने का वरदान पाने वाली होली का जल जाती है और अपने भक्ति की शक्ति से भक्त प्रहलाद भगवान श्री हरि विष्णु के आशीर्वाद से बच जाते हैं, अगर कहा जाए तो इस माया रुपी अग्नि से भरी दुनिया में सिर्फ आपको भक्ति व अध्यात्म ही बचा सकती है, श्रीमती साहू ने बताया कि होली का पर्व समस्त क्षेत्रवासियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया है इस पर्व में प्रेम सौहार्द के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर खुशियों के साथ मनाए हैं भगवान श्री कृष्ण से यही प्रार्थना है कि समस्त क्षेत्रवासियों के जीवन में सदैव खुशियां आएं। विधायक रंजना साहू ने आगे कहा कि हमें सदैव शांति और सकारात्मकता प्रदान करने वाले कार्यों में हमें अपनी उर्जा लगानी चाहिए इससे ही हम अपने जीवन के वास्तविक उद्देश्य को पूर्ण कर पाएंगे नहीं तो इस मानव जीवन में अनेक नशापान हैं जिसके उस अग्नि में हम जलकर स्वाहा हो जाएंगे, इसलिए हमेशा सदैव हमें अच्छे कार्य के प्रति सजगता के साथ कार्य करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल उपाध्यक्ष दमयंती गजेंद्र ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं अनंत है उन्होंने समाज उत्थान के लिए अनेक असुरों का नाश किए हैं। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में समिति के सदस्य गण एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *