December 23, 2024

श्रीकृष्ण की भक्ति का रंग हमारे जीवन को महकाता है: डीपेंद्र साहू

रावणगुड़ा में आयोजित फाग महोत्सव में शामिल हुए डीपेंद्र साहू एवं चिरौंजी साहू

डाकेश्वर साहू (धमतरी) :- शांति सद्भाव का अलौकिक पर्व होली को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली के पावन अवसर पर एक दिवसीय फाग प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम रावणगुड़ा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू एवं समाजसेवी चिरौंजी साहू अतिथि के रूप में शामिल हुए। ग्रामवासियों के द्वारा अतिथियों का स्वागत गुलाल लगाकर किया गया, आतिथ्य उद्बोधन में विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि होली हमें अधर्म असत्य और अन्याय जैसी नकारात्मक शक्तियों से लड़ने की प्रेरणा देती है, जहां होली पर्व एक दूसरे को रंग लगाकर भाईचारे को बढ़ावा देने का यह पर्व है, जिसमें सभी एक साथ मिलकर इस पर्व को मनाते हैं, फाग प्रतियोगिता का आयोजन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति के रंग में डुबकी लगाने का कार्यक्रम है, जिसमें नगाड़ों की थाप में भगवान श्री कृष्ण के अलौकिक प्रेम, स्नेह, भक्ति को दर्शाया जाता है। श्री डीपेंद्र साहू ने आगे कहा कि फाग प्रतियोगिता के आयोजन से हमारी सनातन परंपरा एवं संस्कृति को नृत्य एवं कथा के माध्यम से लोगों तक भगवान श्री कृष्ण के संदेश को पहचाने का उत्तम मार्ग है। चिरौंजी साहू ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अनेक लीलाएं समाज उत्थान के लिए दिखाए हैं, नित प्रतिदिन क्षेत्र में धार्मिक आयोजन हो रहे हैं, होली के पावन पर्व पर अनेक स्थानों में फाग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न लीलाओं को फाग मंडलियों के द्वारा दिखाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रमुख झुमुक लाल साहू, ग्राम पटेल गोवर्धन साहू, सरपंच प्रतिनिधि मुरली सिन्हा, लीलेश्वर साहू, गुलाब साहू, लोचन साहू, शैलेन्द्र साहू पच कुंजी लाल साहू कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल साहू द्वारा किया गया साथ ही ग्राम वासी उपस्थित रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *