December 23, 2024

मां भारती फिजिकल ट्रेनिंग के तत्वाधान में रुद्री मैदान में होली उत्सव का आयोजन…

डाकेश्वर साहू (धमतरी):-मां भारती फिजिकल ट्रेंनिंग अकेडमी रुद्री जहां युवाओं को देश सेवा के लिए तैयार करने वाले निस्वार्थ भावना से संचालक जिनके संचालक पीतांबर नंदेश्वर जी है। जहां युवाओं को मजबूती के साथ प्रशिक्षण दिया जाता है वहीं एक तरफ देश में अभी होली का पर्व सभी जगह मनाया जा रहा है जो,कि मां भारती फिजिकल अकेडमी भी उसमें अपना विशेष स्थान बनाए हैं। जिसमें अकेडमी के बच्चों सहित शहर के जन – गणमान्य नागरिक सहित जागेंद्र साहू (जनपद सदस्य), पूर्व सैनिक, (विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री) रामचंद्र देवांगन ,वेद प्रकाश सर डीएसपी सीआरपीएफ दिल्ली ,दयाराम सिन्हा जी प्लंबर संघ अध्यक्ष धमतरी ,लौत्रे सर जी मत्स्य विभाग धमतरी, साथ ही रितेश सर बिल्ली एंड प्ले स्कूल संचालक रुद्री श्रीमान पितांबर सर मां भारती फिजिकल ट्रेनिंग के संचालक ,देवेंद्र साहू फिजिकल ट्रेनर एवं पीएल साहू ट्रेनर उपस्थित रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *