भूपेश बघेल सरकार का बजट प्रदेश का विकास : ललिता यादव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर
सवांददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद विशेष संवाददाता
भूपेश बघेल सरकार का बजट प्रदेश का विकास : ललिता यादव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर सभी के खुशहाली जीवन के लिए बेहतरीन बजट गर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद विशेष संवाददाता गरियाबंदगरियाबंद।
अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव ने कहा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक बेहतरीन बजट है जिससे प्रदेश वासी में खुशी की लहर है होली के इस त्यौहार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सभी प्रदेश वासियों को एक बेहतरीन उपहार दिया छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोसा जताते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई थी ,उसी विश्वास को कायम रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की आमजनता का बजट पेश किया है,बजट में किसान, मजदूर,निम्न वर्ग, मध्यमवर्ग, वनवासियों, आदिवासयों, शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,कर्मचारियों, महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं, गरीबों सहित सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ के आमजनता के भरोसे का बजट पेश किया है।ललिता यादव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के जनता के उन्नति के लिए विकास का पिटारा खोल दिया है, यह बजट निश्चित ही छत्तीसगढ़ के उत्तरोत्तर विकास में मील का पत्थर साबित होगा, ललिता यादव ने आगे कहा बजट साबित करता है कि भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ियों की सरकार है।