योग के टेक्नीक से 5 मिंट में दूर किये जा सकते है शरीर के जोड़ो के दर्द : डॉ. राहुल दास
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित पंद्रहवें सत्र के ऑनलाइन संघ योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. राहुल दास, संस्थापक व निर्देशक, राहुल योगपीठ, पंडरी, रायपुर(छ.ग.) व अंतररष्ट्रीय योग शिक्षक ने ‘योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक के रूप में भविष्य’ विषय पर ज्ञानपूर्ण सत्र लिया साथ ही भूषण देखमुख ने योग के टेक्नीक को समझाने के लिए आसन का प्रदर्शन भी किया! इस सत्र पर संघ अध्यक्ष श्री अनिल चन्द्राकर जी ने हार्दिक आभार व्यक्त किया ! महासचिव श्री खोमेश साहू जी (यू.जी.सी.-एस.आर.एफ) ने मुख्य वक्ता का पुष्पगुच्छरूपी शब्दों से स्वागत कर भूमिका प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज योग के क्षेत्र में सरकारी भर्ती नही के बराबर है ऐसे समय मे योग में डिग्री-डिप्लोमाधारी को रोजगार के बिना भटकना पड़ता है, ऐसे स्थिति में योग के विद्यार्थियों से लेकर योग्यताधारियों को अपने योग के टेक्नीक को समय के साथ बढ़ाने की महती आवश्यकता है! सुश्री मोनिका सिन्हा जी ने मुख्य वक्ता का जीवन परिचय प्रस्तुत करते हुए कहा कि राहुल सर विदेशों में जाकर योग का प्रशिक्षण प्राप्त किये है व रायपर शहर में योग सेंटर के माध्यम से शहर के उन व्यक्तियों को भी रोगमुक्त करना चाहते है जो हॉस्पिटल व अन्य उपचार करा लेने के बाद भी स्वस्थ नही हो पा रहे है!
राहुल दास जी ने इस सत्र में कहा कि आज योग से जुड़े हर ट्रेनर को बीमारियों के अनुसार योग के नित-नवीन टेक्नीक्स को जानने की आवश्यकता है! ये योग के टेक्नीक्स ही है जो गम्भीर से गम्भीर बीमारियों में भी रोगी को ठीक कर देते है! वेस्टर्न कल्चर वाले टॉयलेट का उपयोग करने के कारण ही लोगो का पाचन क्रिया के साथ मल उत्सर्जन की क्रिया पूरी तरह गड़बड़ा गई है जिसके दुष्परिणाम में डायबिटीज, कब्ज, अल्सर और मानसिक समस्याएं उतपन्न हो रही है! इंडियन टायलेट के उपयोग से इन लोगो को दूर करना पूर्णत: सम्भव है! इसी प्रकार घुटनों के समस्याओं से लेकर एड़ी की सम्याओं को कम से कम समय मे ही योग के टेक्नीक्स के माध्यम से ठीक किया जा सकता है! सोने से पहले हम मोबाइल फोन को देखकर सोते है जो हमें नकारात्मक ऊर्जा से भर देता है जो अनेक रोगों को जन्म दे रहा है! जिम और जुम्बा के अभ्यास के बाद भी लोग हार्ट अटैक जैसी गम्भीर बीमारी का शिकार हो रहे है योग के टेक्नीक्स से इन बीमारियों का उपचार सरलता से किया जा सकता है! कार्यक्रम के अंत मे समन्वयक श्री योगेश्वर साहू ने धन्यवाद ज्ञापन दिया!
इस संघ योगाभ्यास कार्यक्रम में श्रीमती यामिनी शर्मा ने रुपरेखा प्रबंधन, श्री पीयूष वर्मा, सुश्री मीनू बंजारे ने तकनीकी कार्यभार व गूगल मीट, बिलासपुर से बिंदु सिंह, बलौदाबाजार से दीपक कुमार वर्मा, आसना गौतम, सुनीता वर्मा, तनुश्री चन्द्राकर, छाया प्रजापति ने सोशल मीडिया प्रबंधन के कार्यों में विशेष सहयोग प्रदान किया! साथ ही कार्यक्रम में दुर्ग से उमा सैनी, बलौदाबाजार से केशवराम साहू, देवेंद्र पटेल, चीफ मैनेजर तनुजा तिर्की, कवर्धा से भुवनेश्वर कुमार, बिलासपुर से किरण यादव, कवर्धा से सीमा कौशिक, कविता सोनी, बबिता सोनवानी, आकाश, अस्मिता, रोशन इत्यादि अलग-अलग जिलों से जुड़कर श्रोताओं ने कार्यक्रम का लाभ प्राप्त किया!
रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से