गौठान एवं रीपा के कार्यो का जायजा लेने कड़ार पहुँचे कलेक्टर, जल्द प्रारंभ होगा पशु आहार,बीज संस्करण एवं गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार से सूरज कुमार की रिपोर्ट
कसडोल/ कलेक्टर रजत बंसल आज फ्लैगशिप योजनाओं के तहत गौठान एवं रीपा के तहत हो रहे कार्यो का जायजा लेने विकासखंड भाटापारा अंतर्गत ग्राम कड़ार के गौठान पहुँचे। उन्होंने रीपा के तहत विकसित किए जा रहे निर्माणाधीन इकाइयां,वर्किंग शेड, बाड़ी एवं चारागाह का विस्तृत जायजा लिया। इस दौरान जनपद सीईओ श्री पांडेय ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया की महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्री पार्क के तहत यहाँ पशु आहार, बीज संस्करण एवं गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित किया जाएगा। इसके लिए प्रारंभिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। निर्माण का कार्य पूर्ण होते ही मशीनों की स्थापना की जाएगी। धान बीज संस्करण में कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा एवं पशु आहार मैन्युफैक्चरिंग में पशुपालन विभाग के देखरेख में किया जा रहा है। कलेक्टर श्री बंसल ने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्य करनें एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने कहा गया है। इसके साथ ही श्री बंसल ने उपस्थित महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों से मिलकर गौठान में संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल किए। महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने वर्मी कंपोस्ट एवं बाड़ी के कार्य मे अधिक मुनाफा होने की बात कही। साथ ही सदस्यों ने कलेक्टर से एक अतिरिक्त शेड की मांग की जिस पर कलेक्टर ने तत्काल स्वीकृत करतें हुए अतिरिक्त शेड निर्माण करनें के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। इस मौके पर महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने कलेक्टर को बाड़ी में उगे हुए सब्जियों की टोकरी भेंट किए। सीईओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौठान में प्रशासनिक भवन 5 लाख रुपये, शौचालय 4 लाख रुपये, गार्ड रूम 2 लाख रुपये,फिनिस्ड फूड रूम निर्माण 6 लाख,स्टोर रूम निर्माण भाग 1,2,3 के लिए 2-2 लाख रुपये, पैकेजिंग रूम 6 लाख रूपये, स्व सहायता समूह हेतु वर्किंग शेड निर्माण शेड 1,2,3 के लिए 19.40 -19.40 लाख रुपये, पोल्ट्री फार्म निर्माण भाग 1,2 के लिए 14.85-14.85 लाख रुपये एवं तार फेंसिंग एवं गेट निर्माण 3 लाख 10 हजार रुपये स्वीकृत किए गए इस तरह कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपये के निर्माण कार्य किए जा रहे है एवं 40 लाख रुपये मशीनों में एवं 40 लाख रुपये मार्केटिंग,प्रशिक्षण,प्रचार प्रसार सेवाएं एवं अन्य में उपयोग किए जाएंगे। इस तरह रीपा के लिए चयनित कड़ार गौठान में 2 करोड़ से रीपा को विकसित किए जा रहे है। जिससे स्थानीय स्तर में रोजगार उपलब्ध होंगे। उक्त निरीक्षण के दौरान एसडीएम नरेंद्र बंजारा,तहसीलदार राममूर्ति दीवान, जनपद सीईओ राजेन्द्र पांडेय, स्थानीय जन प्रतिनिधि गण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी महिला स्व सहायता समूह के सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
रिपोर्टर सूरज कुमार बलौदाबाजार से