December 22, 2024

फिल्म इंडस्ट्रीज में पहली बार इंटरनेशनल फोटोशूट इंटरनेशनल यूथ आईकॉन अवॉर्ड, आदि का प्रोग्राम जल्द …अमित जैन.देखिए खास खबर…..

फिल्म इंडस्ट्रीज में पहली बार इंटरनेशनल फोटोशूट इंटरनेशनल यूथ आईकॉन अवॉर्ड, आदि का प्रोग्राम जल्द …..अमित जैन

गर्वित मातृभूमि उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश (मेरठ) – आपको बताते चलें कि आपके शहर मेरठ में रहने वाले अमित जैन ने बहुत कम समय में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
बहुत जल्द उनके कई प्रोजेक्ट आ रहे है। एक एल्बम आ रही हैं जिसका नाम “साजना” हैं।
“तेरी यादों में खोया मे पल पल में कितना रोया ” इस सॉन्ग के राइटर और म्यूजिक कंपोजर खुद अमित जैन है। इस गाने का ऑडियो और वीडियो जल्द ही आपके बीच आने वाला हैं। इस गाने को लॉन्च करने के लिए मिस एशिया जो की कोलकाता की रहने वाली हैं बॉलीवुड के कई सितारों के साथ काम कर चुकी है और इसी गाने में वो अमित जैन के साथ लीड रोल में काम कर रही है। इसी के साथ मेरठ की अल्पना त्यागी जो की इंटरनेशनल N।G।O ki प्रेसिडेंट है। उनके साथ एक रियल्टी शो लेकर आ रहे है। जिसका नाम है वर्सीदयाल सिंगिंग डांस, मॉडलिंग एंड एक्टिंग।
Ye रियल्टी शो 350 शहरों में कराया जाएगा जिसके चलते कलाकारों को एक नया और अच्छा प्लेटफार्म मिल सके जिसमे वो अपनी प्रतिभाओ को सामने रखकर अपना भविष्य बनाने में सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ सके। इसी के लिए ये इतना बडा रियल्टी शो होने जा रहा है। इसमें देशभर के कई सितारे शिरकत करेंगे। ऑडिशन से लेकर ग्रैंड फिनाले तक इसमें होगा। पहली बार ये प्रोग्राम ऐसा होने जा रहा हैं जो कि टीवी रियलिटी शो के माध्यम से होगा।
इतने छोटे से शहर में रहकर आपके अमित जैन इतना बड़ा काम कर रहे है। जो की बॉलीवुड इंडस्ट्री लेवल का काम है। आपको बताते चलें अमित जैन सक्षम फाउन्डेशन के वाइस चेयरमैन बन चुके है। मानव अधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ के भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बॉलीवुड प्रकोष्ठ है। एंड फिल्म टीवी आर्ट एसोसिएशन के डायरेक्टर भी है।
हाल ही में मनोरंजन विभाग का प्रदेश अध्यक्ष अल्पना त्यागी द्वारा बनाया गया है। 10 वर्षो के स्ट्रेगल में ये मुकाम हासिल किया है। बहुत जल्द उनके अपकमिंग गाने आने वाले हैं।
हाल ही में अविनाश गोयल जी के साथ वो बॉलीवुड कैलेंडर रिलीज़ करने वाले हैं।
साथ ही इंटरनेशनल फोटोशूट इंटरनेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड आदि प्रोग्राम करने वाले है।।
दिल्ली में एक बहुत अच्छा प्रोग्राम किया है जिसमे करन मेहरा जी और अमीषा पटेल जी भी आए थे । जो की दिशा नेगी जी द्वारा कराया गया। अमित जैन जी को इस रोग्राम में सम्मानित किया गया । और अवार्ड से नवाजा गया ।अमित जैन ने बॉलीवुड गायक की तरह अपनी एक शानदार प्रस्तुति दी ।जल्दी उनका एक बहुत बड़ा बैंड भी आ रहा है जिसमे 20 से 22 म्यूजिशियन उनके साथ रहेंगे ये एक यूनिक लेवल का बैंड होगा।
धनवंतरी भवन जो की मेरठ में है वहा उन्होंने एक प्रोग्राम कराया जिसमे शैख चिल्ली से लेकर जादूगर वी सम्राट तक मौजूद रहे।
सभी कलाकारों को फिल्म टीवी आर्ट एसोसिएशन की तरफ से अवार्ड और सम्मान दिया गया। यहां ब्रजेश मूवी डायरेक्टर, अमित जैन, ऑर्गनाइजर विनीत जैन, अल्पना त्यागी आदि रहे।
कपिल शाहू जी ने एक बुक बनाई “india proud “उसके अंदर अमित जैन का नाम म्यूजिक डायरेक्टर के नाम से लिखा गया। अमित जैन की बायोग्राफी भी लिखी गई है।हाल ही में इंडिया हेयर ब्यूटी के नाम से सैम सर द्वारा कराया गया इवेंट जिसमे अमित जैन ने बॉलीवुड गायक के रूप में शानदार शिरकत की।।
एक शानदार गाने के साथ सबका मन मोह लिया। FM इंटरव्यू वीडियो इंटरव्यू ओर इसी के साथ उन्होंने सेंसर बोर्ड के डायरेक्टर विजय भारद्वाज जी के साथ कई प्रोग्राम होने वाले है। उनकी एक फिल्म लव स्कैन जिसके ऑडिशन दिल्ली मेरठ में होने वाले है ।। इतना स्ट्रगल एक छोटे से शहर में रहकर अमित जैन जी का आज रंग लेकर आने वाला है । चारो तरफ उनके नाम के चर्चे शुरू हो गए है । बॉलीवुड के कई सितारे जिनके साथ वो काम।कर चुके है । मेरठ से अमिता अग्रवाल जो कि बहुत बड़ी डायरेक्टर प्रोड्यूसर हैं जो काफ़ी रियलिटी शो को जज कर चुकी हैं वी आयी पी सेलिब्रिटी चीफ़ गेस्ट भी रह चुकी हैं कई सारे प्रोग्राम भूमिकाओं में वो अमित जैन जी के साथ ऑल इंडिया इंटरनेशनल लेवल पर काम करने वाली हैं उन्होंने काफ़ी सारे सो जज भी कर रहे हैं साथ में जो दिल्ली से ममता यादव है वो सात में काफ़ी सारी मूवीज़ और एल्बम में काम कर चुकी हैं अमित जैन के साथ और सेलिब्रिटी गेस्ट भी हैं और वो भी अमित जैन के साथ नैशनल और इंटरनेशनल बिलावल पर काम करने वाले हैं

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *