छत्तीसगढ़ प्रदेश कलाकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व मानवअधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी प्रीतलाल कुर्रे कलाकारों एवं लोक विधाओं से जुड़े हुए ।सर्व समाज लोक कलाकार महोत्सव आयोजन करने का आव्हान. देखिए खास गबर……..
छत्तीसगढ़ प्रदेश कलाकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व मानवअधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी प्रीतलाल कुर्रे कलाकारों एवं लोक विधाओं से जुड़े हुए छत्तीसगढ़ के कलाकारों को होली पर्व की बधाई देते हुए
सर्व समाज लोक कलाकार महोत्सव आयोजन करने का आव्हान
गर्वित मातृभूमि रायपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश कलाकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व मानवअधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी प्रीतलाल कुर्रे जी ने बहुत ही जल्द समस्त छत्तीसगढ़ लोक कलाकारों एवं लोक विधाओं से जुड़े हुए छत्तीसगढ़ के कलाकारों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिए बहुत जल्द बलौदा बाजार जिले में सर्व समाज लोक कलाकार महोत्सव आयोजन करने का आव्हान के साथ-साथ सभी को एक मंच में हमारे जितने भी संत महान पुरुष उनके विचार को एक मंच के माध्यम से प्रस्तुतीकरण प्रदान करने का एक पहल किया है जिसमें विशेष रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सेवक सारंग एवं प्रवक्ता जिला अध्यक्ष विनोद बर्मन जी एवं एवं सलाहकार खेमचंद कुरे जी एवं सह उपाध्यक्ष डॉ संतोष संतोष बंजारे जी एवं लोक गायक इंजीनियर सुरेश बंजारे सर जी एवं छत्तीसगढ़ के लोक गायक संतोष कुर्रे एवं कृष्णा पाटिल राजास्वामी एवं भाई स्वामी राजा नोखराम मंडले लीलाधर कुर्रे एवं छत्तीसगढ़ के सभी कलाकार के विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम का संचालन एवं सर्व समाज के विशेष सहयोग से किया जाना है!