काया-कल्प से होगी शरीर की शुद्धि : प्रियंका चन्द्राकर.देखिए खास खबर…..
काया-कल्प से होगी शरीर की शुद्धि : प्रियंका चन्द्राकर
गर्वित मातृभूमि रायपुर :- छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित चौदहवें सत्र के ऑनलाइन संघ योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य योग प्रशिक्षिका श्रीमती प्रियंका चन्द्राकर, संस्थापिका, योगांजली योग स्टूडियो, कुम्हारी, दुर्ग(छ.ग.) व मुख्य केन्द्रीय सदस्य,छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ ने ‘काया-कल्प’ विषय पर सत्र लिया! इस सत्र पर संघ अध्यक्ष श्री अनिल चन्द्राकर जी ने हार्दिक आभार व्यक्त किया ! महासचिव श्री खोमेश साहू जी (यू.जी.सी.-एस.आर.एफ) ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छरूपी शब्दों से स्वागत कर भूमिका प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज तैलीय भोजन करने, बेवक्त खाते रहने के कारण हमारी उम्र 100 वर्ष से हटकर 70 वर्ष हो गई है ऐसी स्थिति में शरीर के शोधन हेतु काया-कल्प करते रहने आवश्यक है!
मंच संचालक नितेश पटेल ने अपने शब्दों के वाचन से मंच संचालन किया!
सुश्री मोनिका सिन्हा जी ने मुख्य वक्ता का जीवन परिचय प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रियंका जी मार्शल आर्ट की राष्टीय खिलाड़ी रही है साथ ही अपने पिता जी आयुर्वेद चिकित्सा के कारण बचपन से ही इन पध्दतियों से जुड़ी है!
प्रियंका जी ने सत्र में बताया कि हमारा शरीर पंच महाभूतों से मिलकर बना है! शरीर मे इन पञ्च तत्वों के असंतुलन से अलग अलग बीमारियां होती है! काया शुद्धि के लिए आपने ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, कटि चक्रासन, तिर्यक भुजंगासन, उदराकर्षणासन इत्यादि आसन बताये है! साथ ही नाड़ीशोधन प्राणायाम व भ्रामरी प्राणायाम करना भी बताया! कार्यक्रम समन्वयक श्री योगेश्वर साहू ने धन्यवाद दिया!
इस संघ योगाभ्यास कार्यक्रम में श्रीमती यामिनी शर्मा ने रुपरेखा प्रबंधन, श्री पीयूष वर्मा, सुश्री मीनू बंजारे ने तकनीकी कार्यभार व गूगल मीट, बिलासपुर से बिंदु सिंह, बलौदाबाजार से दीपक कुमार वर्मा, आसना गौतम, सुनीता वर्मा, तनुश्री चन्द्राकर, छाया प्रजापति ने सोशल मीडिया प्रबंधन के कार्यों में विशेष सहयोग प्रदान किया!
साथ ही कार्यक्रम में दुर्ग से उमा सैनी, बलौदाबाजार से केशवराम साहू, चीफ मैनेजर तनुजा तिर्की, कवर्धा से भुवनेश्वर कुमार, बिलासपुर से किरण यादव, कवर्धा से सीमा कौशिक, चन्द्रा, सुनीता इत्यादि अलग-अलग जिलों से जुड़कर श्रोताओं ने कार्यक्रम का लाभ प्राप्त किया!