माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण। निरीक्षण दल के द्वारा शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन देख प्रसन्नता व्यक्त किया गया.देखिए खास खबर…..
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण। निरीक्षण दल के द्वारा शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन देख प्रसन्नता व्यक्त किया गया
गर्वित मातृभूमि(मो0 सुल्तान) सूरजपुर :- सूरजपुर-छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर व्ही के गोयल एवं जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर श्री राम ललित पटेल के द्वारा विकासखंड रामानुजनगर एवं सूरजपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर में दर्ज 311 उपस्थित 292 एवं अनुपस्थित 19, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर में दर्ज 167 उपस्थित 166 अनुपस्थित 01 कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर में दर्ज 117 उपस्थित 109 अनुपस्थित 08, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भुवनेश्वरपुर में दर्ज 278 उपस्थित 274 एवं अनुपस्थित 04 तथा कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर विकासखंड सूरजपुर में दर्ज 332 उपस्थित 329 और अनुपस्थित 03 परीक्षार्थी छात्र-छात्राएं पाए गए। निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित परीक्षा का संचालन पाया गया। सचिव महोदय के द्वारा जिले में परीक्षा संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। निरीक्षण दल में सहायक संचालक श्री रविंद्र सिंहदेव ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री पंडित भारद्वाज, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू , श्रीमती ममता परस्ते पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग, रामानुजनगर एवं नीलम ग्रेस मिंज फूड इंस्पेक्टर आदि शामिल रहे।