December 23, 2024

दतिमा-शांतिपूर्ण ढंग से मनाए त्यौहार उपद्रव करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर – गोस्वामी.देखिए खास खबर……

दतिमा-शांतिपूर्ण ढंग से मनाए त्यौहार उपद्रव करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर – गोस्वामी

होली एवं शबे बरात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
गर्वित मातृभूमि (मो0 सुल्तान) सूरजपुर :- दतिमा मोड़- पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, सीएसपी जेपी भारतेंदु के मार्गदर्शन में होली एवं शबे बरात को लेकर करंजी चौकी में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी एवं संचालन एएसआई मनोज द्विवेदी ने किया। इस दौरान क्षेत्र के दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे। साथ ही दोनों पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने व शांति बनाए रखने की अपील की।

इस दौरान करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के अंतर्गत होली तथा शब ऐ बरात पर्व को आपसी शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए। होली जिस प्रकार होली में सभी रंग मिलकर एक नए रंग का निर्माण करते हैं उसी तरह से हम सभी को आपसी मतभेद व क्लेश को मिटा कर नए सिरे से आपसी प्रेम तथा सद्भाव वातावरण में होली पर्व मनाएं। साथ ही होली के दौरान सड़क पर चलने वाले लोगों को जबरन रंग अबीर देने से मना किया गया। होली पर्व पर जो व्यक्ति रंग लगाने के लिए इजाजत नहीं देता है, वैसे लोगों को जबरदस्ती रंग न लगाएं। कोई भी शराब का सेवन या धंधा करते पकड़ा गया तो कार्रवाई किया जाएगा। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टि्वटर आदि पर भ्रामक चीजें पोस्ट न करें। होली के दिन हमारे द्वारा शांति वातावरण बनाने के लिए व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है किसी प्रकार का कहीं कोई घटना या अपराध ना हो इसकी भी उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के ही अंग हैं। यदि कोई दिक्कत होती है तो उन्हें भी नियंत्रण करने में सहयोग करना होगा। शांति समिति की बैठक में आए सभी से अपने-अपने क्षेत्र में उपद्रवी किस्म के लोगों पर नजर रखने की अपील की गई। सभी लोग मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से रंगोत्सव का का पर्व मनाएं।

होली में डीजे व लाउडस्पीकर पर होगी पुलिस की नजर

दसवीं और बारवी की बोर्ड परीक्षा चल रही है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी न हो। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करना पूरी तरह वर्जित है। हुड़दंगी करने व डीजे, लाउडस्पीकर बजाने वालो की खैर नहीं होगी। किसी की सिफारिश काम नहीं आएगी, नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

शांति समिति की बैठक में पूर्व उपसरपंच जहांगीर हसन, पूर्व जनपद सदस्य शंकर राजवाड़े, बाबी सिंह, लखन राजवाड़े, सहमीर खान, क्षेत्रीय पत्रकार अनूप जायसवाल, जनपद सदस्य संतलाल प्रजापति, देवी चरण सिंह, इमरान खान, मुर्तुजा खान, संदीप जायसवाल, ठाकुर राजवाड़े, मुस्ताक अंसारी, भोला शंकर, रामप्रताप प्रजापति, रामसाय पैकरा, राजेश यादव, नितेश सिंह, शेषमन पैकरा, संजय पैकरा, नीलकमल राजवाड़े, सुखलाल यादव उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *