जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्या लोक निर्माण विभाग से सुधार कार्य के लिए राशि प्रदान करने के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र :- किसान नेता अशवन्त तुषार साहू.देखिए खास खबर…..
जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्या लोक निर्माण विभाग से सुधार कार्य के लिए राशि प्रदान करने के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र :- किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
गर्वित मातृभूमि महासमुंद :- महासमुंद विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीणों के द्वारा 50-60 लोगो की जनसंख्या में ग्रामीण जन चौपाल लगाकर किसान नेता के सामने अपनी बातों को रखा समस्याओं से अवगत कराया
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम अछोली से भोरिंग, अछोली से बेटुलकरी,अमावश अछोली, से अछोला, जोबा से गढ़सिवनी,पीढी, खैरझीटी से कुकराडीह पहुंच मार्ग बहुत ही ज्यादा खराब है यहां pwd विभाग के अधिकारियों ,कलेक्टर, विधायक व स्थानीय नेताओं को कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक रोड में कोई सुधार नहीं आया है, यहां से स्कूली बच्चो को रोज स्कूल आने जाने में बहुत ज्यादा तकलीफ है व ग्रामीणों को आने जाने में भी रोड खराब होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है बारिश के मौसम में खराब हुई सड़क की मरम्मत के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए लोगों ने कहा कि यह सड़क हर साल खराब होती है। हर बार रखरखाव के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। वहीं इस रोड पर रेत, पत्थर के ओवरलोड डंपर गुजरने से भी सड़क की हालत खराब हो रही है। लेकिन ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई नाम पर भी महज खानापूर्ति की जाती है। उक्त सड़क पर गड्ढे बढ़ने, सड़क पर दरार आने और कई स्थानों पर सड़क के दबने से डामर की टेकरियां बनने के कारण तेज रफ्तार वाहन असंतुलित हो रहे हैं। सड़क की हालत खराब होने के कारण कई बार दुर्घटना बढ़ रही हैं।
लोक निर्माण विभाग से सुधार कार्य के लिए राशि प्रदान करने के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र :