होली पर्व के मद्देनजर केल्हारी थाना हुई शांति समिति की बैठक.देखिए खास खबर….
होली पर्व के मद्देनजर केल्हारी थाना हुई शांति समिति की बैठक।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, व्यापारी एवं नागरिक हुए शामिल।
गर्वित मातृभूमि एमसीबी/केल्हारी :- एमसीबी/केल्हारी थाना आईसीसी प्रभारी केल्हारी प्रदुम्न तिवारी ने होली पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ली। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, व्यापारीवर्ग व वरिष्ठजन समेत काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रदुम्न तिवारी ने कहा कि रंगो का त्यौहार होली पर्व को शान्तिपूर्वक मनाएं। त्यौहार की आड़ पर अनुचित छेड़छाड़ व अपराध बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि नाजुक अंगो पर रंग न डालें। कीचड़ व अपशिष्ट पदार्थ का उपयोग बिल्कुल न करें।
नशे के कारण बीते वर्षों में चरचा थाना अंतर्गत घटित घटना का जिक्र करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि बीते कई वर्ष पूर्व चरचा थाना अंतर्गत होली के दूसरे दिन एक ही परिवार के तीन लोगों की गाड़ी दुर्घटना से मौत हो गई थी जिसका प्रमुख कारण नशे के हालत में वाहन चलाना सहित यातायात नियमों का पालन न करना रहा है। होली पर्व में दुपहिया वाहन में दो ही लोगों की सवारी करने की हिदायत देते हुए हेलमेट लगाने की समझाइश दिया गया वहीं चेतावनी देते हुए कहा गया की पैट्रोलिंग के दौरान चालान बुक साथ रहेगी। असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही के साथ साथ गैर जिम्मेदार मोटर चालकों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।
थाना प्रभारी ने आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को होली पर्व धुरेडी, सब ए बारात की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान कर शान्ति भाईचारे से पर्व मनाने की अपील की है।