पेय जल की सुविधा का आभाव, स्कूली बच्चे एवं शिक्षक हो रहे परेशान.देखिए खास खबर….
पेय जल की सुविधा का आभाव, स्कूली बच्चे एवं शिक्षक हो रहे परेशान
सत्येन्द्र सोनी जिला ब्यूरो कोरिया/एम सी बी
गर्वित मातृभूमि कोरिया/एम सी बी :- चिरमिरी, पोड़ी /हम बात कर रहे हैं नगर पालिक निगम चिरमिरी से महज 100 मीटर की दूरी में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला नावापारा चित्ताझोर पोड़ी की जहां शिक्षक एवं विद्यार्थी पानी की कमी के कारण दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। इस विषय में प्रधान पाठिका श्रीमति मंजू सिंह का कहना है कि ,स्कूल में हैंड पंप तो जरूर उपलब्ध है लेकिन खराब हो जाने के कारण इसका कोई भी स्तेमाल नही किया जा सकता। इसी प्रकार नल कनेक्शन लगे होने के बाद भी स्कूल समय से पहले पानी आता है। इस कारण स्कूली बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को दूर से लाकर पीने का पानी उपलब्ध कराया जाता है। यहां तक कि शौचालय में भी पानी की व्यवस्था ना होने के कारण शिक्षक शिक्षिकाओं खासकर छोटे बच्चों को अच्छी खासी परेशानी होती है। गर्मियों में पानी न होने के कारण शाला प्रांगण में लगे पौधे भी सूख जाते हैं।
निगम के पार्क में व्यर्थ बहता है पानी
स्कूल से ही चिरमिरी नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित नीलम सरोवर पार्क है जहां पर व्यर्थ ही पानी का 24 घण्टे बहाव होता रहता है। लेकिन किसी भी शासन एवं प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा । एक तरफ़ कई लोग पानी जैसी समस्या को लेकर आए दिन परेशान होते हैं वहीं निगम द्वारा ऐसी लापरवाही का क्या ही कहना । यदि इस व्यर्थ बहते पानी का सही इस्तेमाल किया जाता है तो ना जाने कितने ही जल समस्या का समाधान किया जा सकता है।
आपको बता दें कि इस समय गर्मी की शुरुवात हो चुकी है और शासन को समय पर इस समस्या का निदान करना अति आवश्यक है।