अज्ञात कारणों से युवती ने किया कीटनाशक दवा का सेवन 108 एंबुलेंस की त्वरित सेवा से पहुंचाया गया अस्पताल
गर्वित मातृभूमि / बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
यह घटना नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मालदा खपरी की है जहां एक 20 वर्षीय युवती प्रेरणा साहू ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया, कीटनाशक दवा का सेवन करने के पश्चात, युवती की स्थिति खराब होने लगी, परिजनों ने स्थिति खराब होता देख तत्काल 108 संजीवनी एक्सप्रेस को कॉल किया तथा युवती की स्थिति बताइ, यह केस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नांदघाट में स्थित 108 टीम को मिली, जिसमें तैनात मेडिकल टेक्नीशियन नरेंद्र कुमार वर्मा तथा पायलट कमल साहू, ने तत्काल घटनास्थल की ओर प्रस्थान किया, वहां उन्होंने पाया कि युवती की तबीयत खराब होती जा रही है, इमरजैंसी मेडिकल टेक्निशियन नरेंद्र वर्मा ने तत्काल युवती को एंबुलेंस में शिफ्ट किया,तथा प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में भर्ती कराया, जहां युवती का इलाज जारी है