देश के बड़े बड़े संतों की पैदल यात्रा 04 को पहुंचेगी गाड़ामोड़. देखिए खास बर ….
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा :- विश्व हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में देश के बड़े बड़े संतों के द्वारा पैदल यात्रा किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के 4 शक्तिपीठ माँ महामाया मंदिर रतनपुर,माँ चंद्रहासनी मंदिर चंद्रपुर,माँ दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा एवं माँ बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ से निकली है जिसका मुख्य उद्देश्य गिरिकंदराओं,वनों,ग्रामों,झुग्गी बस्तियों एवं नगरों में निवास करने वाले हिन्दू समाज के बन्धुओं के बीच संगत (सत्संग) और पंगत को माध्यम बनाकर,एकात्म-एकरस संगठित हिन्दू समाज का प्रकटीकरण कर हिन्दूभाव (स्वाभिमान) जागरण करना है जो जाति-पाति,भाषा-पंथ क्षेत्र एवं राजनैतिक भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण मे अग्रणी भूमिका निभाएगा जिस उद्देश्य से संतों की चार टोली में से एक टोली जो माँ बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ से निकली है वह डोंगरगढ़,लोहारा,कवर्धा,लोरमी,मुंगेली होते हुए दिनाँक 04 तारीख को दोपहर 01 बजे नवागढ़ विधानसभा के ग्राम गाड़ामोड़ प्रवेश करेगी जिसके पश्चात गाड़ामोड़ में स्वागत सभा के बाद नवागढ़ आएगा पदयात्रा उसके बाद महामाया गणेश मंदिर घूमने के बाद रात्रि विश्राम नवागढ़ में ही किया जाएगा अगले सुबह 5 तारीख को सुबह अंधियारखोर होते हुए चारभाठा में नवागढ़ विधानसभा का यात्रा का समापन किया होगा जिसमें जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने नवागढ़ विधानसभा के लोगों से आव्हान करते हुए इस संत समाज के स्वागत एवं आशीर्वाद लेने हेतु सभी नवागढ़ विधानसभा के धर्म प्रेमी,रामलीला वाले,हरि कीर्तन वाले और पंथी वाले अन्य सभी धार्मिक गतिविधि करने वाले समितियों से आह्वान करते हुए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस गौरवशाली पल के सहभागी बनने एवं संतों के आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु अपील किया है उन्होंने कहा कि इस तरह के पल बहुत ही पुण्य कर्मों से मिलता है अतः इस पल के सहभागी बनें
देश के बड़े बड़े संतों की पैदल यात्रा 04 को पहुंचेगी गाड़ामोड़
विश्व हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में देश के बड़े बड़े संतों के द्वारा पैदल यात्रा किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के 4 शक्तिपीठ माँ महामाया मंदिर रतनपुर,माँ चंद्रहासनी मंदिर चंद्रपुर,माँ दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा एवं माँ बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ से निकली है जिसका मुख्य उद्देश्य गिरिकंदराओं,वनों,ग्रामों,झुग्गी बस्तियों एवं नगरों में निवास करने वाले हिन्दू समाज के बन्धुओं के बीच संगत (सत्संग) और पंगत को माध्यम बनाकर,एकात्म-एकरस संगठित हिन्दू समाज का प्रकटीकरण कर हिन्दूभाव (स्वाभिमान) जागरण करना है जो जाति-पाति,भाषा-पंथ क्षेत्र एवं राजनैतिक भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण मे अग्रणी भूमिका निभाएगा जिस उद्देश्य से संतों की चार टोली में से एक टोली जो माँ बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ से निकली है वह डोंगरगढ़,लोहारा,कवर्धा,लोरमी,मुंगेली होते हुए दिनाँक 04 तारीख को दोपहर 01 बजे नवागढ़ विधानसभा के ग्राम गाड़ामोड़ प्रवेश करेगी जिसके पश्चात गाड़ामोड़ में स्वागत सभा के बाद नवागढ़ आएगा पदयात्रा उसके बाद महामाया गणेश मंदिर घूमने के बाद रात्रि विश्राम नवागढ़ में ही किया जाएगा अगले सुबह 5 तारीख को सुबह अंधियारखोर होते हुए चारभाठा में नवागढ़ विधानसभा का यात्रा का समापन किया होगा जिसमें जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने नवागढ़ विधानसभा के लोगों से आव्हान करते हुए इस संत समाज के स्वागत एवं आशीर्वाद लेने हेतु सभी नवागढ़ विधानसभा के धर्म प्रेमी,रामलीला वाले,हरि कीर्तन वाले और पंथी वाले अन्य सभी धार्मिक गतिविधि करने वाले समितियों से आह्वान करते हुए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस गौरवशाली पल के सहभागी बनने एवं संतों के आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु अपील किया है उन्होंने कहा कि इस तरह के पल बहुत ही पुण्य कर्मों से मिलता है अतः इस पल के सहभागी बनें