December 23, 2024

विशेष योगाभ्यास शिविर श्री ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ.देखिए खास खबर….

विशेष योगाभ्यास शिविर श्री ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ

विशेष योगाभ्यास शिविर में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा जी का मनाया गया जन्मदिवस

योग आयोग द्वारा रायपुर शहर में निःशुल्क योग जन-जागरूकता शिविर एवं स्वस्थ्य परीक्षण शिविर का किया आयोजन

गर्वित मातृभूमि रायपुर :- छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2023 को प्रातः 6:00 से 08:00 बजे तक रायपुर शहर में योग के प्रति जन-जागरूकता लाने तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय सामूहिक विशेष योगाभ्यास शिविर का आयोजन श्री ज्ञानेश शर्मा मान. अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य में रायपुर के हृदय स्थल सुभाष स्टेडियम में किया गया साथ ही आमजनों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए ओम हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया।
विशेष योगाभ्यास शिविर के अवसर पर श्री ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष योग आयोग के जन्मदिवस की शुभकामना देते हुए उत्साह मनाया गया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्री एम एल पाण्डेय सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग, श्री राकेश मिश्रा संचालक केपीएस स्कूल, श्री दीनानाथ शर्मा पूर्व पार्षद, श्री रविकांत कुंभकार प्रभारी अधिकारी छत्तीसगढ़ योग आयोग, श्री योगीराज साहू, श्री छबिराम साहू, श्री लच्छू राम निषाद, श्री सीएल सोनवानी, श्री ज्योतिष कुमार, श्री राजू शर्मा हास्य योग,योग साधक श्रीमती ज्योति साहू,श्री कमलेश शर्मा, श्री बाबूलाल साहू, श्री अशोक शर्मा श्रीमती निर्मला बेहर, पूनम शुक्ला, सत्यभामा शर्मा, अनीता साहू, संगीता पाल, दुर्गा साहू ,नेहा देवांगन, प्रियंका साहू, सुनीता साहू उपस्थित रहे।
इस शिविर में छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा नगर पालिक निगम रायपुर के वार्ड में संचालित नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र के समस्त योग प्रशिक्षक गण के साथ योग केंद्र में प्रतिदिन आने वाले योग साधक एवं हास्य योग संस्थान के समस्त साधको तथा विभिन्न संस्थान से योग साधक गण सहित शहर के लगभग 500 गणमान्य नागरिकगण सम्मिलित हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *