आर पी एल प्रोग्राम के अंतर्गत आज प्रमाण पत्र वितरण
डाकेश्वर साहू (धमतरी)- ग्राम पंचायत देवपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था के द्वारा संचालित आर पी एल कार्य क्रम के अंतर्गत विगत दिनों राज मिस्त्री (मेसन) का प्रशिक्षण आयोजन किया गया था जिसमें 30 राज मिस्त्रीयो को कार्य के दौरान सुरक्षा व मेसन के अन्य कार्य की जानकारी दी गई व इंटाइटल मेंट प्रोसेस में श्रमिकों के लिए श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया गया तथा शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओ की जानकारी दी गई जिसके उपरांत प्रमाण पत्र का वितरण सरपंच चेतन लाल यादव जी के हाथों से सभी राज मिस्त्री साथियों को दिया गया। जिसमे प्रथम टीम से भूपेंद्र साहू उपस्थित रहे।