प्रदेश नेतृत्व के आहवाहन व लाचार कानून व्यवस्था को लेकर मण्डल भखारा ने किया गृहमंत्री जी का पुतला दहन!
धमतरी (भखारा):- भाजयुमो जिला पदाधिकारियो के उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया विदित हो कि जिला सूरजपुर के भैयाथान मंडल अध्यक्ष श्री अमन प्रताप सिंह के ऊपर रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है उनके दोनों पैरों के ऊपर गाड़ी चला दी गई है पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है अभी तक माफियाओं के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है विरोध दर्ज करने और कार्यवाही करवाने के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि भगत जी के आव्हान पर आज गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया गया इस कार्यक्रम में भाजयुमो जिला शासकीय योजना स्वाध्याय मंडल प्रमुख श्री ओमआशीष गजपाल जी भाजयुमो जिला कार्यकरणी सदस्य कुंदन साहू जी भखारा भाजयुमो भखारा मंडल अध्यक्ष श्री चोवाराम साहू जी महामंत्री आशीष जी मंडल अध्यक्ष श्री आनंद यदु जी रोशन केला जी नीलम साहू जी भेमराज सेन जी डुमेंद्र साहू जी खुबलाल साहू जी कौशल साहू जी जितेंद्र साहू जी राकेश रघुवंशी जी आदि कार्यकर्ता मुखरूप से उपस्थित रहे।