December 23, 2024

गांव के महिला बच्चे दूर-दूर से पानी लाने के लिए मजबूर हैं : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू.देखिए खास खबर…

गांव के महिला बच्चे दूर-दूर से पानी लाने के लिए मजबूर हैं : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

गर्वित मातृभूमि महासमुंद :- महासमुंद विधानसभा सिरपुर क्षेत्र के ग्राम नानबरूद में जनचौपाल लगाकर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू को समस्या से अवगत कराया ग्रामीणों ने कहा हमारे गांव के नाम से अभी तक नल जल योजना का टेंडर अभी तक पास नहीं हुआ है जबकि आसपास के गांव में नल जल योजना का काम चल रहा है

नाहने के लिए एक नया तालाब बनवाने की मांग
इस तरह की स्थिति को देखते पीढ़ी बीत गई। लोगों का कहना है कि जब तालाब का पानी साफ़ होता है तो उसी से घर के सारे काम होते हैं। यह पानी जानवरों को भी पिलाते हैं। लोग कपड़े,बर्तन आदि के लिए तालाब का पानी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन नहाने के लिए अभी तक एक तालाब नहीं बना है। ग्रामीण लोगों कहतें हैं कि अगर एक नया तालाब और घाट बन जाये तो उन्हें नहाने-धोने में आराम मिल जाएगा।
पीने के लिए एक नया बोर की मांग
80-90 घर होने के बावजूद भी गांव में एक ही बोरो और वो भी सौर ऊर्जा के भरोसे चलते हैं इसी से गुजारा करना पड़ता है गांव के महिला बच्चे दूर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर हैं
गाँव के अशोक बरिहा का कहना है कि क्यूंकि उनका आदिवासी क्षेत्र है। इसलिए अधिकारीयों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता।

तलाब और पिने की पानी की समस्याओं को लेकर लोगों ने कई बार सचिव,अधिकारियों और यहां तक की विधायक को भी कहा। हमेशा बस उन्हें यह कह दिया जाता कि व्यवस्था हो जायेगी पर कब? जिले के कलेक्टर से भी लोगों द्वारा मांग की गयी कि जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर कराया जाए। जिससे की लोगों को साफ स्वच्छ पानी पीने को मिल सके। लेकिन फिर भी उसका कोई असर नहीं हुआ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *