ग्राम कठिया (अभनपुर) में गुरु गद्दी स्थापना एवं नवनिर्मित गुरुद्वारा का लोकार्पण किया गया.देखिए खास खबर….
ग्राम कठिया (अभनपुर) में गुरु गद्दी स्थापना एवं नवनिर्मित गुरुद्वारा का लोकार्पण किया गया
गर्वित मातृभूमि रायपुर :- अभनपुर 27 फरवरी 2023, जिले रायपुर के विधान सभा क्षेत्र अभनपुर के ग्राम कठिया में गुरु गद्दी स्थापना एवं नवनिर्मित गुरुद्वारा का लोकार्पण गत दिनों किया गया। ग्राम वासियों के द्वारा सुबह 11:00 बजे से सतनाम संदेश यात्रा पूरे गांव के विभिन्न वार्डों में गांव के समाज प्रमुख,पुरुष, महिला,बच्चे युवा के द्वारा पंथी नृत्य करते हुए सभी वार्डो का भ्रमण किए गए। ग्राम कठिया वासियों के द्वारा बिना शासकीय सहयोग के 12 लाख रूपए की लागत से सतनाम गुरुद्वारा भवन निर्माण किया गया। दिनेश बंजारे प्रदेशाध्यक्ष यूथ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक आर्थिक सहयोग से बड़े से बड़े रचनात्मक कार्य किए जा सकते है।
यह निश्चित ही सामाजिक एकता का परिचय है और इसी तरह समाज को किसी से मांगने की जरूरत नहीं है बल्कि बढ़ – चढ़ कर आर्थिक सहयोग समाज करे तो बड़े से बड़े रचनात्मक काम किया जा सकता है। गुरु गद्दी पूजा सतनाम गुरुद्वारा भवन निर्माण में 400 लगभग ग्राम वासियों और अन्य व्यक्तियों का सहयोग रहा है जिसमें युवाओं के द्वारा संध्याकालीन 5:00 बजे खीर पुडी सतनाम गुरु प्रसादी का वितरण किए गए। रात्रि संध्याकालीन कार्यक्रम में सतनाम मंगल भजन के तौर पर वीरेंद्र चतुर्वेदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम डोमा से आए महिला पंथी दल द्वारा बहुत ही मनमोहक सुंदर प्रस्तुति दी गई संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की सतनाम संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए अपने गीत संगीत के माध्यम से सत उपदेश संदेश अमृतवाणी को जन जन तक प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन होने के कारण नहीं आ पाए। मंत्री की जगह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण साहू धनेंद्र साहू पूर्व मंत्री एवं विधायक अभनपुर के सुपुत्र की गरिमामय उपस्थिति रही। श्री साहू ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि संत गुरु घासीदास बाबा जी की विचार को मानना चाहिए तभी मानव का कल्याण होगा। मानव समाज को संदेश देते हुए जितने भी संत इस भारत देश में पैदा हुए हैं सभी ने मानव समाज के लिए काम किए हैं जिसके कारण आज पूजनीय है संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के संदेश एक समाज के लिए नही बल्कि संपूर्ण समाज के लिए है संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के संदेश को आत्मसात करने की जरूरत है और निश्चित ही हम अगर आत्मसात करते हैं तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज प्रदेश अध्यक्ष यूथ दिनेश बंजारे ने समाज के लोगों को संदेश देते हुए कहा कि समाज के सहयोग से बड़े से बड़े रचनात्मक काम किया जा सकता है दिनेश बंजारे ने अपने उद्बोधन में बताया कि माननीय मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने सरगुजा से बस्तर तक समाजिक,संस्कृतिक,धार्मिक अयोजन के लिए समाज को भवन निर्माण हेतू स्वीकृति प्रदान किए हैं जहां अधिकतर जगह सतनाम भवन बन कर तैयार है कई जगह कार्य चालू है समाज की तरफ से कैबिनेट मंत्री डॉक्टर डहरिया को धन्यवाद साधुवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही साथ शिक्षा और रोजगार पर विशेष फोकस करने की जरूरत बताई, थाना, कोर्ट न जा कर सामाजिक समस्या का निपटारा भी गांव में होना चाहिए। आज की सबसे बड़ी समस्या नशापान,व्यक्ति खुद,परिवार,देश आज नशा की गिरफ्त में है नशा को त्याग कर ही विनाश से बचा जा सकता है। अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं, बेहतर शिक्षा दें,प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चों को सहयोग कर भविष्य निर्माण करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। जिला महासमुंद का उदाहरण देते हुए दो बच्चों को एमबीबीएस की शिक्षा देने में कामयाब हुए, भारतरत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर ने हमे संविधान दिया है संविधान को पढ़ें घर – घर संविधान की पुस्तक रखने प्रेरित करे। अपने हक अधिकार को जाने जिस दिन अपने हक अधिकार को आप जान जाओगे किसी से डरने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार,केंद्र सरकार की योजनाओं को आप पढ़ें योजना का लाभ लें और समाज के लोगों को भी लाभ दिलाएं। अभनपुर के सतनामी समाज अध्यक्ष राधे कृष्ण टंडन ने अपने उद्बोधन में गुरु गद्दी स्थापना और भव्य गुरुद्वारा निर्माण जो समाज के सहयोग से किया गया श्री टंडन ने समाज के लोगों की भूरी – भूरी प्रशंसा की और साथ ही समाज से यह आह्वान किया कि अच्छा कर्म की ओर आप आगे बढ़े एक बेहतर परिवार एक बेहतर समाज के निर्माण में आपना योगदान दे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य दानीराम साहू ने कहा कि समाज को नशा दूर रहे तभी समाज विकास हो सकता है अच्छा व्यक्ति बने समाज का नाम रोशन करे। सतनाम गुरूद्वारा भवन निर्माण करने वाले तारक उनके साथी टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण साहू विधायक प्रतिनिधी अभनपुर, अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज यूथ दिनेश बंजारे, विशिष्ट अतिथि अभनपुर विकास खंड के अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन, गोविंद राम गिलहरे, रामानंद गिलहरे उप सरपंच कठिया, रोहित सूर्यवंशी, वेदराम सूर्यवंशी समाज प्रमुख, कोमल सूर्यवंशी,विधायक प्रतिनिधी कमलेश घृतलहरे, प्रोफ़ेसर डॉ.छबीराम मतवाले, वार्ड पंच रेखा सूर्यवंशी सहित समाज के बुजुर्ग,महिला में श्रीमति सोना सूर्यवंशी, श्रीमति ममता गायकवाड़,सत्यानी सूर्यवांशी,लता बंजारे, रानू,नीतू,सारिका सैकड़ों की संख्या में साथ ही बच्चे युवा जितेंद्र सूर्यवंशी,शंकर,राकेश सूर्यवंशी, शिवा, राजेश,नीलेश,तरुण,सूरज बघेल,हिमांशु,आसू, गौरव बंजारे, अमन कोसरिया,बंटी,प्रणव डहरिया,यूसुफ गुरुद्वारा स्थापना एवं गुरूद्वारा लोकार्पण समारोह के साक्षी बने।