भुनेश्वर शोभा राम बघेल ने अपने क्षेत्र को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से निर्माण कार्यों की दी सौगात.देखिए खास खबर….
भुनेश्वर शोभा राम बघेल ने अपने क्षेत्र को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से निर्माण कार्यों की दी सौगात
गर्वित मातृभूमि डोंगरगढ़ :- 27 फरवरी 2023, भुनेश्वर शोभा राम बघेल विधायक डोंगरगढ़ एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपने क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से निर्माण विकास कार्यों की राशि स्वीकृति प्रदान किया गया हैं। जिसमे जिला राजनांदगांव के विकास खंड राजनांदगांव, विकास खंड डोंगरगढ़ और जिला खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई के विकास खंड खैरागढ़ के निम्नांकित ग्राम पंचायत की निर्माण विकास कार्य शामिल हैं – ग्राम व ग्राम पंचायत घुमका में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमका में एम्बुलेन्स के रख रखाव हेतु 1.00 लाख रूपए। ग्राम व ग्राम पंचायत घुमका में बर्तन कय हेतु सतनामी समाज के लिए 1.00 लाख रूपए। ग्राम भरकाटोला ग्राम पंचायत सहसपुर दल्ली में कबड्डी मैट क्रय हेतु 2.00 लाख रूपए। ग्राम व ग्राम पंचायत महरूमखुर्द में कबड्डी मैट क्रय हेतु 2.00 लाख रूपए। ग्राम व ग्राम पंचायत बिरेझर में जीम सामग्री क्रय हेतु 3.00 लाख रूपए। विकास खंड खैरागढ़ में ग्राम साल्हेवारा व ग्राम पंचायत बेंद्रीडीह में कबड्डी मैट क्रय हेतु 2.00 लाख रूपए। ग्राम व ग्राम पंचायत मरकामटोला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेन्स के रख रखाव हेतु 1.00 लाख रूपए। ग्राम व ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेन्स के रख रखाव हेतु 1.00 लाख रूपए। विकास खंड डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेन्स के रख रखाव हेतु 1.00 लाख रूपए। विकास खंड व नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ में पेयजल हेतु वाटर प्युरीफायर मशीन स्थापना 02 नग, जवाहर नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ में 2.00 लाख रूपए। विकास खंड राजनांदगांव के ग्राम व ग्राम पंचायत घुमका में पेयजल हेतु वाटर प्युरीफायर मशीन स्थापना 02 नग, शासकीय आवंती बाई लोधी महाविद्यालय घुमका में 2.00 लाख रूपए। विकास खंड राजनांदगांव के ग्राम व ग्राम पंचायत तिलाई में पेयजल हेतु वाटर प्युरीफायर मशीन स्थापना 02 नग, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल तिलाई में 2.00 लाख रूपए। विकास खंड खैरागढ़ के ग्राम व ग्राम पंचायत पांडादाहा में पेयजल हेतु वाटर प्युरीफायर मशीन स्थापना 02 नग, शासकीय हाई स्कूल पांडादाहा में 2.00 लाख रूपए। ग्राम व ग्राम पंचायत ठेलकाडीह में पेयजल हेतु वाटर प्युरीफायर मशीन स्थापना 02 नग, शासकीय हाई स्कूल ठेलकाडीह में 2.00 लाख रूपए। विकास खंड डोंगरगढ़ के ग्राम व ग्राम पंचायत ढारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख रूपए, ग्राम डोडकी ग्राम पंचायत छीपा में सीसी रोड निर्माण कार्य, गणेश खोबरागड़े
से सीताराम घर तक 5.00 लाख रूपए। ग्राम व ग्राम पंचायत मोहारा में सी सी रोड निर्माण कार्य, वार्ड नं.05 में 5.00 लाख रूपए। ग्राम कातलवाही ग्राम पंचायत रीवागहन में मंच निर्माण कार्य, वार्ड नं.11 में 2.50 लाख रूपए व मिनीमाता मूर्ति की स्थापना कार्य 2.00 लाख रूपए। नपा परिषद डोंगरगढ़ में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य,सतनाम भवन में वार्ड नं. 08 में 5.00 लाख रूपए। विकास खंड राजनांदगांव के ग्राम व ग्राम पंचायत कलेवा में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड नं. 02 एवं 03 में 10.00 लाख रूपए।ग्राम व ग्राम पंचायत बोटेपार सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड नं. 03 चन्द्रकांत बजारे घर से अग्नु बंजारे घर तक 3.00 लाख और मंच निर्माण कार्य शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में 2.00 लाख रूपए। ग्राम व ग्राम पंचायत बासुला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, बासुला सतनामी पारा में 6.50 लाख रूपए। ग्राम व ग्राम पंचायत रेगाकठेरा बखत में सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड नं. -15 एवं 17 में 5.00 लाख रूपए। ग्राम बुंदेलीखुर्द ग्राम पंचायत धौराभाठा में सीसी रोड निर्माण कार्य कृष्णा के घर से नरेश के घर तक 5.00 लाख रूपए। ग्राम मोहबा ग्राम पंचायत सिंगपुर में सीसी रोड निर्माण कार्य वार्ड नं. 12 में 5.00 लाख रूपए। ग्राम व ग्राम पंचायत बहेराभाठा में सी सी रोड निर्माण कार्य वार्ड नं.07 – 08 में 6.00 लाख रूपए और जयस्तंभ जीर्णोद्धार 1.00 लाख रूपए। ग्राम पचपेड़ी ग्राम पंचायत परसबोड़ में अहाता निर्माण एवं समतलीकरण कार्य सतनाम भवन के पास 5.00 लाख रूपए और मंच निर्माण कार्य 2.00 लाख रूपए। ग्राम व ग्राम पंचायत जोरातराई ब में सीसी रोड निर्माण कार्य अजा वार्ड नं.07 में 5.00 लाख रूपए। ग्राम देवादा ग्राम पंचायत मुड़पार गि में अहाता निर्माण कार्य सतनाम भवन के पास 3.50 लाख रूपए। ग्राम भालूकोन्हा ग्राम पंचायत गोपालपुर
में नाली निर्माण कार्य, देवनारायण घर से पेमिन बारले के घर तक 5.00 लाख रूपए। ग्राम व ग्राम पंचायत बिरेझर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख रूपए और मंच निर्माण कार्य 3.00 लाख। ग्राम दर्रा ग्राम पंचायत अउरदा में सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड नं.11 में 10.00 लाख रूपए। ग्राम व ग्राम पंचायत चारभाठा में सीसी रोड निर्माण कार्य 5.00 लाख रूपए। ग्राम व ग्राम पंचायत सहसपुर दल्ली में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य,सांची पारा में 6.50 लाख रूपए की विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र वासियों ने भुनेश्वर शोभा राम बघेल क्षेत्रीय डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के प्रति आभार व्यक्त किया है।
श्री बघेल अपने क्षेत्र के अंतिम छोर के आम जनता से जमीनी स्तर से जुड़ कर उनके दुख सुख में सहभागिता निभाते हुए उनके समस्याओं को समाधान करने हमेशा तत्पर रहते हैं। क्षेत्र की जन प्रतिनिधियों आम जनता ग्रामीण जनों सभी समाज के मुखिया कार्यकर्ताओं प्रमुखों ग्रामीण जनों से आत्मीयता संबंध स्थापित किए हुए हैं।
जिनके चलते भुनेश्वर शोभा राम बघेल विधायक डोंगरगढ़ एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अच्छी मजबूती पकड़ लोकप्रियता बनी हुई हैं। उनके द्वारा क्षेत्र में जनहित कल्याणकारी विकास समाज सेवा कार्यों से क्षेत्र वासियों में उत्साह और खुशी है।
शासन प्रशासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं से अपने क्षेत्र की लोगों को लाभ दिलाने भरसक प्रयास करते रहे हैं। जिस कारण पार्टी के आम कार्यकर्ता से लेकर जन प्रतिनिधि क्षेत्र के ग्रामीण जन उनसे सीधे जुड़े हुए हैं। डोंगरगढ़ विधान सभा क्षेत्र से चुने गए प्रथम युवा विधायक बने और पंचम छत्तीसगढ़ विधान में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के प्रथम अध्यक्ष बन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में राज्य केबिनेट मंत्री की दर्जा हासिल किया। अपने क्षेत्र के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों के विकास खंड के अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम पंचायत में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से रचनात्मक निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर जनहित में सार्थक प्रयास किया जाता रहा हैं।