तपो भूमि गिरौदपुरी धाम मेला प्रांगण पांच मंदिर में रायपुरा सतनामी समाज द्वारा निशुल्क प्याऊ जल व्यवस्था भोजन भंडारा आयोजन किया जा रहा.देखिए खास खबर…
तपो भूमि गिरौदपुरी धाम मेला प्रांगण पांच मंदिर में रायपुरा सतनामी समाज द्वारा निशुल्क प्याऊ जल व्यवस्था भोजन भंडारा आयोजन किया जा रहा।
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार :- गिरौदपुरी। संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की तपो भूमि मेला प्रांगण समीप पांच मंदिर गिरौदपुरी धाम में रायपुर के महादेव घाट रायपुरा के प्रसिद्ध समाज सेवी स्व.जीवन लाल घृतलहरे के द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक व अर्धवार्षिक त्रिदिवसीय गुरू दर्शन मेला में संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों को प्याऊ जल निशुल्क भोजन भंडारा आयोजन कर समाज जन सेवा कार्य किया जाता रहा था। जिनको उनके सुपुत्र नोहर सिंह,मनसुख घृतलहरे के द्वारा अपने पिता के नेक कार्य को आगे बढ़ाते हुए सार्थक प्रयास किया जा रहा हैं। 24 फरवरी को त्रिदिवसीय सतनाम संत समागम विशाल वार्षिक मेला प्रारंभ होते ही निशुल्क भोजन भंडारा प्याऊ जल व्यवस्था के साथ खीर प्रसाद संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों को वितरण किया गया।
सतनाम गुरूद्वारा भवन रायपुरा महादेव घाट रायपुर से ही सतनाम धर्म के धरोहर के वार्षिक सतगुरू कैलेण्डर व प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव का मुख्य प्रकाशन कार्यालय संचालित होते रहे हैं। गिरौदपुरी धाम मेला में समाज जन सेवा कार्य निरंतर रायपुरा सतनामी समाज के द्वारा समर्पित भाव से किया जाता रहा हैं।