December 23, 2024

ग्राम बुंन्देला से फिल्म स्टार प्रमोटर छत्तीसगढ़ लक्ष्मण राजपूत जी ने सुपर टीवी चैनल डायरेक्टर अभिषेक सिंह को बधाई दी.देखिए खास खबर….

ग्राम बुंन्देला से फिल्म स्टार प्रमोटर छत्तीसगढ़ लक्ष्मण राजपूत जी ने सुपर टीवी चैनल डायरेक्टर अभिषेक सिंह को बधाई दी..

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा :- छत्तीसगढ़- जिला बेमेतरा के जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंन्देला से फिल्म स्टार प्रमोटर छत्तीसगढ़ लक्ष्मण राजपूत जी ने सुपर टीवी चैनल डायरेक्टर अभिषेक सिंह को बधाई दी. लक्ष्मण राजपूत जी ने बताया कि 01 नवम्बर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ी इंटरटेनमेंट चैनल सुपर टीवी का भिलाई में शुभारंभ हुआ छत्तीसगढ़ का पहला इंटरटेनमेंट सेटेलाईट चैनल सुपर टीवी है जिसे प्रदेश के सभी केबल नेटवर्क में देख सकते हैं इसके अलावा टाटा स्काई एयरटेल टीवी पर देख पाएगें हमे गर्व है हमारा अपना छत्तीसगढ़ का पहला इंटरटेनमेंट सेटेलाईट चैनल आ गया है जिसका लम्बें समय से छत्तीसगढ़ के दर्शकों को इंतजार था जो अब समाप्त हो गया है सभी अपने अपने घर में बैठकर अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्मों को देख पाएगें साथ ही सीरियल राशिफल छत्तीसगढ़ी गीत संगीत अपने बोली भाषा में देख पाएगें फिल्म स्टार प्रमोटर छत्तीसगढ़ VIP लक्ष्मण राजपूत जी ने आगे और कहा कि दुरदर्शन प्रसारण मंत्रालय से हमर चैनल हमर गौरव सुपर टीवी चैनल छत्तीसगढ़ का पहला इंटरटेनमेंट सेटेलाईट चैनल को भारत के डीडी एच फ़्री डिश दुरदर्शन में प्रसारण करवाने की कृपा करें हमारा मांग हैं महादेय जी से देश दुनिया में सुपर टीवी चैनल को पहेचान मिले और हमारा अपना छत्तीसगढ़ का पहला इंटरटेनमेंट सेटेलाईट चैनल सुपर टीवी में फिल्मों को सीरियल राशिफल छत्तीसगढ़ी गीत संगीत को छत्तीसगढ़ी बोली भाषा जन जन तक पहुंचे बहुत बहुत बधाई डायरेक्टर अभिषेक सिंह एवं सभी चैनल के सदस्यों को बधाई दी फिल्म स्टार प्रमोटर छत्तीसगढ़ लक्ष्मण राजपूत जी ने

छत्तीसगढ़ी भाखा के सैटेलाइट चैनल सुपर टीवी ला अब आपमन मोबाइल म भी लाइव देख सकत हो। आज ही Super tv cg ऐप ला गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करो|

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.abcr.supertv

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *