सत संदेश सत्संग समिति अमृत कुण्ड धाम गिरौदपुरी द्वारा मेला प्रारंभ के साथ सत्संग कार्यक्रम आयोजन.देखिए खास खबर……
सत संदेश सत्संग समिति अमृत कुण्ड धाम गिरौदपुरी द्वारा मेला प्रारंभ के साथ सत्संग कार्यक्रम आयोजन
गर्वित मातृभूमि बलौदाबाजार गिरौदपुरी :- छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा परम पावन भूमि गिरौदपुरी धाम में संत समागम एवं गुरू दर्शन विशाल भव्य वार्षिक 3 दिवसीय मेला 24 से 26 फरवरी तक आयोजन होने जा रहा है। जिसके प्रारंभ 24 फरवरी को होते ही प्रति वर्ष के भांति सत संदेश सत्संग समिति अमृत कुण्ड धाम गिरौदपुरी द्वारा अमृत कुण्ड के जोड़ा जैतखाम गुरू गद्दी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर सतनाम संत समागम सत्संग कार्यक्रम आयोजन की शुभारंभ किया गया। जो 24 से 26 तक संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की सतोपदेश अमृतवाणी को सत्संग प्रवचन गीत संगीत के माध्यम से जन मानस तक प्रचार प्रसार किया जाएगा। संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों को सत संदेश सत्संग समिति अमृत कुण्ड धाम गिरौदपुरी द्वारा भोजन भंडारा आयोजन कर निशुल्क भोजन पानी की सुवावस्था प्रति वर्ष के भांति किया गया हैं।
इसके अलावा प्रति माह के द्वितीय रविवार को 2018 से नियमित सतनाम सत्संग कार्यक्रम आयोजन किया जाता रहा हैं। संत। गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती 18 दिसंबर एक दिवसीय और अर्धवार्षिक व वार्षिक त्रिदिवसीय गिरौदपुरी धाम मेला में त्रिदिवसीय सतनाम सत्संग कार्यक्रम आयोजन किया जाता रहा हैं। साथ ही सतनाम धर्म के गुरू जनों समाज सुधारक आदर्श लोगों की जयंती व स्मृति दिवस सहित सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान कार्यों की समय वर आयोजन कर जन जागृति सतनाम के प्रचार प्रसार किया जाता रहा हैं।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष डमरू लाल दिवाकर, मुख्य सत्संगी संत जोहित राम सोनल (गुरुजी),सहित सत संदेश सत्संग समिति अमृत कुण्ड धाम गिरौदपुरी के पदाधिकारी गण वहां उपस्थित हो सत्संग कार्यक्रम आयोजन को जारी रख संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों के लिए निशुल्क भोजन भंडारा व्यवस्था कर समाज जन सेवा कार्य में तत्पर रहेंगे।
श्रवण कुमार संपादक प्रेस सुघर गांव एवं सदस्य मीडिया प्रभारी सत संदेश सत्संग समिति अमृत कुण्ड धाम गिरौदपुरी द्वारा मेला प्रारंभ में शामिल हो कर उक्त जानकारी दी गई।