December 23, 2024

ओमआशीष गजपाल को मिली बीजेपी युवा मोर्चा में जिले में जिम्मेदारी

डाकेश्वर साहू(कुरूद):- भारती जनता युवा मोर्चा (BJYM) धमतरी में आज नये कार्यकारणी की घोषणा कर किया गया है । जिसमें से आपको बताना चाहेंगे कि ओमआषीश गजपाल को भी जिले में दायित्व दिया गया है ,जो कि पूर्व में एबीवीपी में भखारा नगर उपाध्यक्ष रह चुके है फिर उनको युवा मोर्चा में भखारा मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दिया गया था और वर्तमान में साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग में संयुक्त सचिव के रूप में पदभार दिया गया है। वर्तमान में उनको भाजपा युवा मोर्चा (भारती जनता युवा मोर्चा) में शासकीय योजना स्वाध्याय मंडल की जिम्मेदारी दिया गया है। कुरूद विधायक माननीय अजय चंद्राकर जी की अनुसंसा में युवा मोर्चा अध्यक्ष माननीय विजय मोटवानी जी ने घोषणा की जिसमे गजपाल जी ने माननीय विधायक महोदय जी , जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा माननीय विजय मोटवानी जी ,महामंत्री श्री चेतन साहू जी,महामंत्री श्री अविनाश दुबे जी, श्री मनीष कश्यप जी,श्री खिलेष जी ,श्री अभिषेक जी, श्री नीलम जी ,आनद यदु जी गिरधारी मेश्राम जी ,हरी रघुवंशी जी का आभार व्यक्त किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *