December 23, 2024

85 वां महाअधिवेशन के वीआईपी प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य समिति की सदस्य बनीं तारणी चन्द्राकर

डाकेश्वर साहू (धमतरी):-रायपुर नया राजधानी में 24 से 26 तारीख तक 85 वां कांग्रेस के राष्ट्रीय महाअधिवेशन में प्रदेश के चुनिंदा और जिम्मेदार कांग्रेस पदाधिकारियों को प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा चयन कर बडी जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमें कुरुद विधानसभा के सबसे सक्रिय नेत्री ज़िला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर को vip प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य समिति के सदस्य बनाई गई है जिसमें प्रदेश के प्रमुख कांग्रेस के नेतागण और महिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री गण शामिल किए गए हैं …

जिसका आज राजीव भवन में आवश्यक बैठक लिया गया जिसमें प्रदेश प्रभारी आदरणीय कुमारी शैलजा जी कमेटी के प्रमुख आदरणीय मोहन मरकाम जी अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ टीएस बाबा जी अमीन मेमन जी विनोद चंद्राकर जी रश्मि चंद्राकर जी सुमित्रा घृतलहरे जी राकेश गुप्ता जी लक्ष्मी ध्रुव जी शरद लोहाना जी पप्पू बघेल जी सहित सभी कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *