हिंदू स्वाभिमान जागरण एवं संत यात्रा 9 मार्च को धमतरी आएगी,हुई बैठक
डाकेशवर साहू (धमतरी):-हिंदू स्वाभिमान जागरण एवं संत यात्रा छत्तीसगढ़ के चार अलग-अलग स्थानों से 18 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन से निकल गई है । इस यात्रा को लेकर धमतरी जिला की बैठक बाबा रामदेव मंदिर इतवारी बाजार धमतरी नगर में रखी गई और यात्रा के स्वागत तैयारी को लेकर योजना बनाई गई। पहली यात्रा बमलेश्वरी मंदिर, दूसरी चंद्रहासिनी मंदिर, तीसरा दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा, चौथी यात्रा मां महामाया रामानुजगंज से निकली है ।दंतेश्वरी यात्रा जगदलपुर, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर से होते हुए 9 मार्च को धमतरी पहुंचेगी और 10 मार्च को कुरुद में पहुंचेगी । इस बीच धमतरी और कुरूद में धर्म सभा का आयोजन होगा । नगरी से उपयात्रा निकलेगी जो धमतरी धर्मसभा में होगी । मगरलोड की उपयात्रा कुरुद में शामिल होगी। इस यात्रा में शामिल साधु संत का भोजन सामान्य परिवार के बीच में होगा ।
धर्म सभा के कार्यक्रम में धर्म ग्रंथ गीता, रामचरितमानस, हनुमान चालीसा का वितरण भी किया जाएगा । मुख्य मार्ग में जितने भी गांव है उस गांव में इस यात्रा का भव्य स्वागत होगा भजन संकीर्तन करते हुए यह यात्रा आगे बढ़ेगी इस यात्रा को लेकर शहर में धमतरी जिले की बैठक बाबा रामदेव मंदिर में की गई इस बैठक में हिंदू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा के लिए कार्यकारिणी का घोषणा किया गया जिसमें संयोजक श्री श्याम अग्रवाल सहसंयोजक राजेश शर्मा, संदीप अग्रवाल, सरोज देवांगन, महेंद्र पंडित, यात्रा प्रमुख कोमल सार्वा , आनंद स्वरूप, प्रचार प्रमुख प्रिंस जैन, राकेश साहू, गौरव मगर बनाए गए । स्वागत समिति में दिलीप राज सोनी, योगेश गांधी, कृष्णा हिरवानी, भेदु साहू, राकेश साहू, बिथिका विश्वास, दिलीप पटेल जितेंद्र यादव, राम लखन गजेंद्र, घनश्याम साहू, मोहन साहू, विनय जैन, अरविंदर मुंडी, प्रकाश शर्मा, सूरज शर्मा, थान सिंह, विशाल ब्राह्मे हेमराज सोनी, यस साहू विजय ठाकुर, सुबोध राठी, शुभम यादव, संजना नायक, हर्षिता, भावना, उत्तम, हेमकुमार, मानव, गौरव गोयल,बजरंग दल के लोग उपस्थित रहे ।