December 22, 2024

बलौदा बाजार सहित ब्लाक इकाई सदस्यों का किया गठन, बलौदा बाजार सहित ब्लाक इकाई सदस्यों का किया गठन, बलौदा बाजार के नई पदिधिकारियो को राष्ट्रीय पदाधिकारियो ने दी बधाई.देखिए खास खबर….

बलौदा बाजार सहित ब्लाक इकाई सदस्यों का किया गठन

बलौदा बाजार के नई पदिधिकारियो को राष्ट्रीय पदाधिकारियो ने दी बधाई

मानवाधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ भारत, का छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला बलौदाबाजार वह ब्लाक इकाई का हुआ गठन

गर्वित मातृभूमि बलौदा बाजार :- मानवाधिकार एवं जन सूचना अधिकार संघ भारत के छत्तीसगढ़ प्रदेश के जिला धमतरी में कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ गठन, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मान साहब, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह त्यागी,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय कुमार देशलहरे, राष्ट्रीय महासचिव मनोज त्यागी, राष्ट्रीय प्रवक्ता उमाशंकर दिवाकर, के आदेशानुसार जिला बलौदा बाजार में गिरजा प्रसाद मांडले (जिला उपाध्यक्ष), तथा उनके जिला पदाधिकारियों के नेतृत्व में जिला इकाई का गठन किया गया जिसमें निम्न सम्मानित सदस्यों की विशेष योगदान से जिला कार्यकारणीय ,ब्लाक सदस्यों का नियुक्ति किया जिसमें विशेष रूप से श्रवण आडिल ,(संगठन प्रभारी) मिलन आडिल, (जिला कोषाध्यक्ष), राजेश कुमार सोनवानी (ब्लाक अध्यक्ष सिमगा), रूपनारायण (ब्लॉक उपाध्यक्ष सिमगा), योगेंद्र भारद्वाज (ब्लाक महासचिव), दयालदास चेलक (ब्लॉक कोषाध्यक्ष), दीपेश कुमार गहरे (ब्लॉक सचिव) थानेश्वर साहू (जिला सदस्य) कार्तिक नवरंगे (जिला सदस्य) प्रीतम लाल वर्मा जिला सदस्य प्रदीप कुमार बंजारे (जिला सदस्य) सुनील कुमार कुर्रे जिला सदस्य प्रदीप कुमार बंजारे (जिला सदस्य) भवानी सिंह गेंड्रे जिला सदस्य अजय कुमार गायकवाड (जिला सदस्य) कौशल कुमार साहू ब्लॉक (सदस्य) नरसिंह गेंदले (ब्लॉक सदस्य),आदि सदस्यों को बलौदा बाजार जिला इकाई का कार्यकारिणी सदस्यों का गठन उपरांत जिले में जनता की समस्याओं तथा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहीयो को मिल रहा है की नहीं जिनका जानकारी उपरांत जिले के उच्च अधिकारियों को अवगत कराने तथा पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने की बात कही गई गया। के रूप में बलौदा बाजार के कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी सम्भाली और नेतृत्व करने के लिए उनको नियुक्ति पत्र के साथ में संगठन का आई कार्ड भी दिया गया आशा और विश्वास करते हैं कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन बड़ी निष्ठा और ईमानदारी के साथ में करते हुए जिला बलोद बाजार क्षेत्र के जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए उन को न्याय दिलाने की कार्य को बेहतर करेंगे और संगठन के सम्मान को और गति को आगे बढ़ाने का काम करेंगे इन्हीं शुभकामनाओं के साथ में समस्त कार्यकर्ताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई भी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मान साहब ने दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *