साजा में संत भवन में सतनामी समाज का सामाजिक बैठक सम्पन्न…देखिए खास खबर…..
साजा में संत भवन में सतनामी समाज का सामाजिक बैठक सम्पन्न…
शिक्षा स्वास्थ्य और स्वरोजगार मुलक अहम चर्चा
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा /साजा ) :- आज दिनांक 19 फरवरी 2023 दिन रविवार को सीनियर, युवा, महिला प्रकोष्ठो के पदाधिकारियों का चयन हेतु प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला बेमेतरा के तत्वाधान में ब्लॉक साजा में संत भवन में सामाजिक बैठक आहूत की गई है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश स्तर से दिनेश बंजारे प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ , और ब्लॉक अध्यक्ष महासमुंद चित्र कुमार भारती की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत हमेशा की तरह बाबा गुरु घासीदास के शैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के पश्चात शुरू हुआ।प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष राजा लाल बंजारे ने अपने उद्बोधन में आज के मीटिंग के उद्देश्यों उनके कार्यों की रूपरेखा को रखते हुए समाज को संगठित कर सभी वर्गों को साथ लेकर उनके शिक्षा रोजगार और सभी व्यक्तियों को अपने घर की तरह समाज के प्रति समर्पित भाव से जिम्मेदारी व इमानदारी पूर्वक काम कर ही समाज को उन्नति के रास्ते पर ले जाने की बात कही । भाई चित्र कुमार भारती जी ने अपने उद्बोधन में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों की उपलब्धि के बारे में बताया। एवम् सामाजिक संगठन के तहत काम करते हुए हमें समाज को तरक्की के रास्ते पर ले जानी की बात कही ।प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) दिनेश बंजारे ने अपने उद्बोधन में कहां की वाकई में हमें समाज का काम करना है तो गांव चलो यूथ जोड़ो अभियान के तहत हमें प्रारंभिक स्तर (गांव स्तर) पर उतर कर कार्य करना होगा और सभी समाजिक संगठन को एक साथ एक मंच पर लाना होगा, तभी हम एक स्वस्थ और एक अच्छा समाज का निर्माण कर सकेंगे। आज समाज के युवा पीढ़ी नशाखोरी जैसे गलत व्यसन में पड़कर ,आपसी लड़ाई झगड़े वाद-विवाद होकर कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते रहते है जिसके चलते हमारे समाज को गंभीर रूप से आर्थिक और मानसिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्हें हम गांव-गांव में जागरूकता व शिक्षा जोड़कर व विभिन्न कार्यों मे लगाकर महिला सशक्तिकरण के माध्यम से ग्राम स्तर पर मीटिंग आयोजित कर उनको समाज से जोड़ने का प्रयास करना होगा। छोटे-मोटे वाद-विवाद लड़ाई झगड़े को अपने ग्राम स्तर तक ही सुलझाना होगा। यदि ग्राम स्तर पर नहीं हो रहा है तो अठगवा, ब्लॉक या फिर जिला स्तर में बैठकर आपस में सुलझाने का प्रयास करना होगा तभी हमारे समाज में कोर्ट कचहरी के चक्कर में अनावश्यक पैसे की बर्बादी मानसिक उत्पीड़न समय की बर्बादी क समाज की बदनामी इन सब से बचा जा सके । हमे लोगों को जागरूक करके उन्हें अपने संविधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु प्रेरित करना होगा तभी हम समाज की उन्नति का सपना देख पाएंगे। जिस प्रकार हम गिरौदपुरी मेला चेटूवा पुरी मेला जैसे सामाजिक कार्य में भीड़ इकट्ठा होते हैं वैसे भी भीड़ के साथ हमें अपने हक अधिकार की आवाज उठाने के लिए एकसाथ आना होगा।महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मैना देवी मांडले, महिला प्रकोष्ठ, ब्लकध्यक्ष बेरला, सविता हिरवानी , पुष्पा अनंत जिला उपाध्यक्ष, ननकी पात्रे जिला उपाध्यक्ष, श्री लखन लखन लाल टोंड्रे संरक्षक ,भुवन जांगडे संरक्षक, चिंता राम कोसले ब्लॉक अध्यक्ष बेरला, आप सभी लोगों ने भी अपने अपने उद्बोधन में कहा कि बाकई में हम समाज का उत्थान करना चाहते हैं तो हमें अपने घरों से ही स्टार्ट कर बच्चों की शिक्षा आर्थिक समृद्धि ,नशाखोरी, महिला सशक्तिकरण पर काम कर समाज को उन्नति के रास्ते पर ले जा सकते हैं ।इसके लिए हम सभी को जमीनी स्तर पर काम करना होगा। अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं भाई ब्लॉक अध्यक्ष साजा तुकाराम खांडे जी ने भी समाज की दिशा और दशा की जिम्मेदारी हम सभी पर है जिसको हमे गंभीरता से समझते हुवे उस पर कार्य करना होगा । और समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाना होगा। कार्यक्रम में विधिक सलाहकार श्री कोमल मानदेव ,जिला सचिव देवीचन्द डेहरे , जिला सह सचिव गोफेलाल बंधे, जिला कोषाध्यक्ष हिरेश टंडन ,जिला सचिव युथ हीरऊ जांगड़े ,ब्लॉक अध्यक्ष बेरला रामनारायण पात्रे, ब्लॉक अध्यक्ष साजा युथ हेमन्त टंडन, ब्लॉक अध्यक्ष यूथ बेमेतरा रामप्रसाद बघेल, जसवंत पात्रे ,ज्ञानी पात्रे ,सुरेश कुमार नवरंगे, सत्यनारायण सेवैया, छत्रपाल मानदेव ,लालदास मानदेय ,अमित टंडन, हेमंत बंजारे, रेख राम सोनवानी, और अन्य सामाजिक साथी मौजूद रहे।