नगर में निकली ऐतिहासिक शिव जी की बारात में बाराती बन शामिल हुईं विधायक,क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि हेतु की कामना
डाकेश्वर साहू (धमतरी):- महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या बूढ़ेश्वर नगर के शिवभक्तों शिवजी की बारात में शामिल हुई, विधायक ने कहा कि धमतरी धर्म का वह स्थान है जहां पर धार्मिक अनुष्ठान निरंतर हो रहे हैं और हमारे इस धर्मधरा धमतरी में बुद्धेश्वर महादेव, रुद्रेश्वर महादेव, माता अंगारमोती, माता बिलाई माता, शीतला माता इस पावन धरा में विराजमान है, जिसके आशीर्वाद और उनके छत्रछाया से हमारा धमतरी सदैव खुशहाली से भरा हुआ है। यह महाशिवरात्रि समस्त शिव भक्तों के ऊपर भगवान अवघठ दानी भगवान भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहे और सुख समृद्धि सबके जीवन में आए यही शुभकामनाएं देते हुए विधायक श्रीमती साहू ने आगे कहा कि निरंतर अब क्षेत्र में शिव भक्तों के द्वारा बेलपत्र और एक लोटा जल के महत्व को समझ रहे हैं और बच्चे बूढ़े मातृशक्ति सहित सभी शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं।जिससे पूरा क्षेत्र धर्ममय हो चुका है। इस अवसर पर शिवजी की बारात में जय हिंदुजा जी, रिंकू गंगवानी जी, सीमा चौबे जी, रुकमणी सोनकर जी, रितिका यादव जी, पवित्रा दीवान जी, नम्रता जी, रीतू साहू, गायत्री सोनी जी, नीलू रजक सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं शिवभक्त बारात में पहुंचे।