December 23, 2024

ग्राम बुंन्देला में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर VIP. लोक गायक लक्की राजपूत जी ने भगवान भोलेनाथ शिवलिंग में दुध नारियल बेल पत्ती फूल पान अर्पित किए..

ग्राम बुंन्देला में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर VIP. लोक गायक लक्की राजपूत जी ने भगवान भोलेनाथ शिवलिंग में दुध नारियल बेल पत्ती फूल पान अर्पित किए..

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ – जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुंन्देला में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर VIP. लोक गायक लक्की राजपूत जी ने भगवान भोलेनाथ शिवलिंग में दुध नारियल बेल पत्ती फूल पान अर्पित किए.. और लोक गायक लक्की राजपूत जी ने बताया कि भगवान भोलेनाथ शिवशंकर महादेव जी बहुत ही दयालु है भोलेनाथ शिवशंकर भगवान की महिमा निराला है सभी भगवान में पहला ऐसा भगवान है जो बहुत ही जल्दी प्रसंन्न होती हैं महादेव जी भाव भक्ति के सागर है जो सच्चे मन से पूजा आराधना करता है भोलेनाथ शिवशंकर भगवान अपने भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूरा करती है आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं ऊं नम: शिवाय: भगवान भोलेनाथ शिवशंकर महादेव जी के पावन पर्व पर मेरा पहला संस्था कमेटी लॉंच हुआ है जनगण ऐप के द्वारा संचालित Singer Lucky Rajput Star CG(( चेयरमैन लोक गायक लक्की राजपूत बुंन्देला जिला बेमेतरा छ.ग से हूं आप सभी आज से ही जनगण ऐप के द्वारा संचालित मेरा संस्था कमेटी को आगे बढ़ाए सदस्य बनिए और बनाइए हमारा लक्ष्य कला संस्कृति और कलाकारों को आगे ले जाना है अपने गांव की धरती पावन भूईया छत्तीसगढ़ महतारी के लिए कुछ करना है नाम रोशन करना है छत्तीसगढ़ी मीठ बोली गुरतुर बानी को देश दुनिया तक ले जाना है संगवारी भगवान भोलेनाथ शिवशंकर महादेव जी समस्त संसार में अपना कृपा दृष्टि बनाए रखें यही मंगल कामना करते हैं इस महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ शिवशंकर महादेव जी कैलाश पति शंभुनाथ जी से हर हर महादेव ऊं नम: शिवाय:.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *